Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG v IND : बुमराह-शमी का कमाल, 10 साल बाद ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी

ENG v IND : बुमराह-शमी का कमाल, 10 साल बाद ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के 5वें दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 16, 2021 18:19 IST
ENG v IND : बुमराह-शमी का...
Image Source : GETTY ENG v IND : बुमराह-शमी का कमाल, 10 साल बाद ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के 5वें दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया। दरअसल, 102वें ओवर में जैसे ही शमी ने मोईन अली की गेंद पर सिंगल लिया, वैसे ही दोनों बल्लेबाजों ने 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली।

इसी के साथ बुमराह और शमी की जोड़ी 10 साल बाद एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में 9वें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने अमित मिश्रा के साथ मिलकर 2011 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये बड़ा कमाल किया था।

बुमराह के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी करने के बाद मोहम्मद शमी ने 106वें ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। शमी के टेस्ट करियर का ये दूसरा पचासा है। इससे पहले शमी ने 2014 में इंग्लैंड के ही खिलाफ पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा था।

इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में 9वें विकेट के लिए सबसे ज्यादा साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव और मदन लाल के नाम था जिन्होंने 1982 में लॉर्ड्स में 66 रन की साझेदारी की थी।

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement