भारत के खिलाफ पांचवे और और आखिरी टी-20 मैच में 7 रन से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने अपनी निराशा जाहिर की। साउदी ने मैच गंवाने के बाद कहा कि हम एक बार फिर से लक्ष्य के करीब पहुंचे थे लेकिन उसे भेदने में नाकाम रहे।
मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान साउदी ने कहा, ''भारत जैसी टीम को अगर आपने एक भी मौका दिया तो वह इसे दोनों हाथों ने पकड़ते हैं और आज के मैच में हमने ऐसा ही किया जिसका परिणाम हमें हार के रूप में मिला।''
उन्होंने कहा, ''मैं नहीं मानता हूं कि हमारे बीच बहुत बड़ा अंतर था। हम पिछले तीन मैचों में लक्ष्य के करीब पहुंचे और हम बस इसेऔर बेहतर करने की सोच रहे थे।''
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 156 रन ही बना पाई।
टी-20 सीरीज में मिली हार से निराश साउदी को उम्मीद है कि उनकी टीम वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा।
साउदी ने कहा, ''वनडे बिल्कुल अगल फॉर्मेट है, टी-20 के बाद इसमें हम काफी बदलाव देख सकते हैं और उम्मीद है कि हम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।''