Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टिम साउदी को है उम्मीद, वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ दमदार वापसी करेगी किवी टीम

टिम साउदी को है उम्मीद, वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ दमदार वापसी करेगी किवी टीम

टी-20 सीरीज में मिली कारारी हार के बाद न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने कहा कि उनकी टीम वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ दमदार वापसी करेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 02, 2020 17:44 IST
Tim Southee, India vs New Zealand, T20I, ODI
Image Source : GETTY IMAGES Tim Southee

भारत के खिलाफ पांचवे और और आखिरी टी-20 मैच में 7 रन से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने अपनी निराशा जाहिर की। साउदी ने मैच गंवाने के बाद कहा कि हम एक बार फिर से लक्ष्य के करीब पहुंचे थे लेकिन उसे भेदने में नाकाम रहे।

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान साउदी ने कहा, ''भारत जैसी टीम को अगर आपने एक भी मौका दिया तो वह इसे दोनों हाथों ने पकड़ते हैं और आज के मैच में हमने ऐसा ही किया जिसका परिणाम हमें हार के रूप में मिला।''

उन्होंने कहा, ''मैं नहीं मानता हूं कि हमारे बीच बहुत बड़ा अंतर था। हम पिछले तीन मैचों में लक्ष्य के करीब पहुंचे और हम बस इसेऔर बेहतर करने की सोच रहे थे।''

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 156 रन ही बना पाई।

टी-20 सीरीज में मिली हार से निराश साउदी को उम्मीद है कि उनकी टीम वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा।

साउदी ने कहा, ''वनडे बिल्कुल अगल फॉर्मेट है, टी-20 के बाद इसमें हम काफी बदलाव देख सकते हैं और उम्मीद है कि हम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement