Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शर्ट पर होंगे कोविड योद्धाओं के नाम

इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शर्ट पर होंगे कोविड योद्धाओं के नाम

महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट प्रतियोगिताएं ठप्प होने के बाद यह पहली प्रतिस्पर्धी क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। आठ जुलाई से एजियास बाउल में शुरू हो रही सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की शर्ट पर चुनिंदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का नाम लिखा होगा। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 22, 2020 19:30 IST
covid-19,  England, West Indies, cricket, corona virus - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES  England cricket

इंग्लैंड के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी ट्रेनिंग शर्ट पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे उन लोगों के नाम लिखेंगे जिनकी पृष्ठभूमि क्रिकेट से जुड़ी रही है। इन कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवाओं के सम्मान में ऐसा किया जाएगा। 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की है कि महामारी के कारण द एजियास बाउल और ओल्ड ट्रैफर्ड में खाली स्टेडियम में होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला को कोविड-19 से लड़ रहे लोगों के सम्मान में ‘रेज द बैट’ नाम दिया गया है। 

महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट प्रतियोगिताएं ठप्प होने के बाद यह पहली प्रतिस्पर्धी क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। आठ जुलाई से एजियास बाउल में शुरू हो रही सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की शर्ट पर चुनिंदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का नाम लिखा होगा। 

जिन लोगों का नाम शर्ट पर होगा उनमें डार्लिंगटन मेमोरियल अस्पताल के एनेस्थेसिया और आपात चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार और पूर्णकालिक नर्स एमिली ब्लैकमोर भी शामिल हैं। विकास खाली समय में न्यूकासल में काउगेट क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हैं जबकि एमिली एस्टवुड बैंक क्रिकेट क्लब में पूर्णकालिक नर्स और वालंटियर हैं। 

इस सूची में शिक्षकों, डॉक्टरों, नर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं जिन्हें स्थानीय क्रिकेट क्लबों ने नामित किया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के हवाले से ईसीबी ने कहा, ‘‘इस लम्हें के लिए हमने लंबा इंतजार किया है और वेस्टइंडीज के बिना हम यहां नहीं होते। इस दौरे के लिए हम उनके आभारी हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस सीरीज का इस्तेमाल उनके सम्मान में ‘रेज द बैट’ के लिए करेंगे। हम गौरव के साथ उनके नाम की शर्ट पहनेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement