Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन-कोहली के लिए सालों तक बैट बनाने वाला इंसान आज स्वास्थ्य और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, किसी ने नहीं की मदद

सचिन-कोहली के लिए सालों तक बैट बनाने वाला इंसान आज स्वास्थ्य और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, किसी ने नहीं की मदद

 प्रशांत ने कहा ‘इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है और उनसे किसी ने बैट के लिए नहीं कहा है। अशरफ के पास कुछ भी कम नहीं आया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 21, 2020 20:31 IST
The man who made bats for Sachin-Kohli for years is struggling with health and financial crisis, no - India TV Hindi
Image Source : GETTY The man who made bats for Sachin-Kohli for years is struggling with health and financial crisis, no one helped

क्रिकेट के मैदान पर रनों का अंबार लगाने वाले भारत के दो नामी सितारे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर के नाम जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के साथ 34,357 रन दर्ज है, वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 70 शतकों के साथ 21,901 रन बनाए है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों की इतनी आपार सफलता के पूछे मुंबई के अशरफ भाई का बहुत बड़ा हाथ रहा है। अशरफ भाई ना ही इन दोनों खिलाड़ियों के कोच है ना ही कोई सलाहकार, बल्कि अशरफ भाई वो इंसान है जिन्होंने सालों तक इन दोनों खिलाड़ियों के बैट ठीक कर मैदान पर रनों का अंबार लगाने में मदद की है।

लेकिन आज अशरफ भाई स्वास्थ्य और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और कोई भी इनकी मदद के लिए आगे नहीं आया है। इंडियन एक्सप्रसे को हाल ही में अशरफ भाई के करीबी रहे प्रशांत जेठमलानी ने बताया कि उनकी स्थिति काफी समय से ठीक नहीं है और लॉकडाउन की वजह से उनका बिजनेस पूरी तरह से ठप हो चुका है।

प्रशांत ने बताया, ‘उनकी स्थिति ठीक नहीं है, उनको पथरी की समस्या है, जो दोबारा परेशान कर रही है। साथ ही और भी कुछ दिक्कतें है। लॉकडाउन में क्रिकेट बंद होने से उनका बिज़नेस पूरी तरह थप पड़ चुका है। उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं है। सब खत्म हो चुके हैं। हमने उनके लिए दो लाख रुपए जमा किए लेकिन यह काफी नहीं है, आगे और जरूरत पड़ेगी। दो महीने पहले हुई भाई की मृत्यु से हालात और खराब होते चले गए।'

मुंबई में मेट्रो सिनेमा के सामने खेल के सामान की दुकान वाले अशरफ भाई आईपीएल मैचों में भी खिलाड़ियों की मदद करने के लिए हमेशा उपस्थित रहते थे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी के बल्लों की भी खूब मरमत की है।

प्रशांत ने हाल ही में बताया कि इस साल आईपीएल के यूएई में होने से अशरफ को काफी नुकसान हुआ है और कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे है जिनपर अशरफ भाई का पैसा उधार है, जो उन्हें अभी तक नहीं मिले हैं। वहीं इन बुरे दिनों में भी कोई भी क्रिकेटर उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया है। प्रशांत ने कहा ‘इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है और उनसे किसी ने बैट के लिए नहीं कहा है। अशरफ के पास कुछ भी कम नहीं आया है। दुखद बात यह भी है कि कई खिलाड़ियों पर उनके पैसे उधार हैं, जो अभी तक नहीं मिले हैं। अभी तक उन्होंने अपने पैसे नहीं मांगे हैं। प्रशांत का कहना है अब क्रिकेटर्स की बारी है कि वो उस इंसान की मदद करें जिन्होंने समय पर उनका काम किया था।’

अशरफ भाई काफी दिलदार आदमी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2016 के दौरान जब विंडीज के खिलाड़ियों की अपने बोर्ड के साथ अनबन चल रही थी तब उन्होंने बिना कोई पैसे लिए 16 बैट गिफ्ट किए थे। अब पे बैक टाइम है और इस स्थिति में क्रिकेटर्स को आगे आकर अशरफ भाई की मदद करने की जरूरत है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement