Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND Vs SA: जानिए क्यों टीम इंडिया को नहाने के लिए दिया गया सिर्फ 2 मिनट का समय

IND Vs SA: जानिए क्यों टीम इंडिया को नहाने के लिए दिया गया सिर्फ 2 मिनट का समय

टीम इंडिया को आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज़ का पहला टेस्ट केपटाउन में खेलना है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 05, 2018 14:36 IST
केपटाउन में पानी की...
केपटाउन में पानी की समस्य से जूझते लोग

नई दिल्ली: टीम इंडिया को आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज़ का पहला टेस्ट केपटाउन में खेलना है। गौरतलब है कि केपटाउन पिछले काफी समय से सूखे की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिसका सामना अब भारतीय खिलाड़ियों को भी करना पड़ रहा है। जी हां भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को आदेश दिया गया है कि वो दो मिनट से ज्यादा शावर का इस्तेमाल न करें। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक टीम इंडिया को नहाने के लिए सिर्फ दो मिनट का समय दिया गया। (भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट सिरीज़ की स्पेशल कवरेज देखने के लिए क्लिक करें)

पिछले साल बारिश न होने की वजह से केपटाउन पानी के गहरे संकट से जूझ रहा है। स्थानीय म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का आदेश है कि 60 फीसदी पानी की कटौती की जाए। इसलिए लेवल 6 वॉटर क्राइसिस अलर्ट घोषित किया गया है। केपटाउन में पानी की समस्य से जूझते लोग

केपटाउन में पानी की समस्य से जूझते लोग

केपटाउन में तय कर दिया गया है कि हर व्यक्ति को प्रति दिन सिर्फ 87 लीटर या हर महीने दस हजार लीटर पानी मिलेगा। देखा जाए तो केपटाउन दोनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद यहां लोगों के पास इस्तेमाल करने के लिए पानी नहीं है। लेवल 6 वॉटर क्राइसिस का मतलब यह है कि पीने के पानी को पूल, पौधे वगैरह के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस नियम को तोड़ने पर जुर्माना करीब दस हजार रैंड यानी करीब 51 हजार रुपए है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement