अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल ( आईसीसी ) ने साल 2011 से लेकर साल 2020 तक के पिछले एक दशक के चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों को चुनकर पिछले एक दशक की सबसे ख़ास वनडे टीम का ऐलान किया है। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम का कप्तान घोषित किया गया है। जबकि उसके अलावा अन्य दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दो ऑलराउंडर इस टीम में हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर टीम के दूसरे स्पिनर हैं।
ये भी पढ़े - पिछले एक दशक की बेस्ट टी20 टीम का ICC ने किया ऐलान, भारत के 4 खिलाड़ियों को किया शामिल
दक्षिण अफ्रीका से अब्राहम डिविलियर्स को भी टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट टीम में शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़े - ICC की इस दशक की महिला टी-20 टीम में शामिल हुई दो भारतीय महिला खिलाड़ी
आईसीसी की इस दशक की वनडे टीम : महेंद सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), डेविड वार्नर, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बाउल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा।