Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बतौर कप्तान पहले ही वनडे में मिली हार से निराश रोहित शर्मा ने कह दी ये बड़ी बात

बतौर कप्तान पहले ही वनडे में मिली हार से निराश रोहित शर्मा ने कह दी ये बड़ी बात

सिरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम केवल 112 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने 20.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी एक छोर से डटे रहे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : December 10, 2017 18:50 IST
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

धर्मशाला: सिरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम केवल 112 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने 20.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी एक छोर से डटे रहे।

कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कहा कि यह उनकी टीम के लिये आंख खोलने वाला है। रोहित ने कहा, ‘‘हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अगर हमने 70 - 80 रन और बनाये होते तो स्थिति अलग होती। इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। यह हम सबके लिये आंख खोलने वाला है। ’’ 

रोहित ने कहा कि वह धोनी की कोशिश से हैरान नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘धोनी जानते हैं कि इन परिस्थितियों में क्या करना है। मुझे कोई हैरानी नहीं। अगर उनका साथ देने वाला कोई और होता तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब भी पिच से कुछ मदद मिल रही थी लेकिन 112 रन काफी नहीं थे। ’’ 

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वनडे में कप्तानी करने के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘बहुत अच्छा अनुभव नहीं रहा। कोई भी मैच नहीं हारना चाहता। हमें अब अगले दो मैचों पर ध्यान केंद्रित करके अच्छी वापसी करनी होगी। ’’ 

श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। परेरा ने कहा, ‘‘पहले हमें अपने गेंदबाजों को 200 प्रतिशत श्रेय देना होगा। उन्होंने हमारे लिये सब कुछ सही किया। सही लेंथ से सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की और यह हमारी सफलता का कारण है। इस विकेट पर खेलना आसान नहीं था। हमने ऐसे विकेट की उम्मीद नहीं की थी। हमने 250 से 260 रन के स्कोर की उम्मीद की थी लेकिन जब हमने गेंदबाजी शुरू की तो हमें लग गया था कि हम उन्हें 220 रन के अंदर रोक सकते हैं। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement