Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सीरीज, पांचवां टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 233/5, रूट फिर नहीं लगा सके शतक

एशेज सीरीज, पांचवां टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 233/5, रूट फिर नहीं लगा सके शतक

पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंग्लैंड को 2 बड़े झटके लगे।

Written by: Manoj Shukla
Published : January 04, 2018 13:55 IST
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक डेविड मलान (55) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंग्लैंड को 2 बड़े झटके लगे। पहले जो रूट (83) दिन का खेल खत्म होने से 2 ओवर पहले और फिर बेयरस्टो (5) आखिरी ओवर में आउट हुए। जैसे ही बेयरस्टो आउट हुए वैसे ही दिन का खेल खत्म कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी समय में मैच में वापसी कर ली।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले दिन पैट कमिंस, जोश हेजलवुड ने 2-2 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट मार्क स्टोनमैन (24) के रूप में 28 रन के कुल योग पर ही गिर गया। इसके बाद एलेस्टर कुक और जेम्स विंस ने पारी को संभाला और स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। 

दोनों ने इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाते हुए दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। इससे पहले कि ये साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए और खतरा पैदा करती उससे पहले ही कमिंस ने विंस (25) को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी। इसके बाद टीम के स्कोर में अभी 7 रन और जुड़े थे कि कुक (39) भी आउट हो गए और इंग्लैंड एक बार फिर से बैकफुट में आ गया। 100 के अंदर 3 विकेट खोने के बाद रूट ने मलान के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा।

दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। इस दौरान रूट और मलान ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। जब लग रहा था कि रूट अपना शतक पूरा करेंगे और नाबाद पवेलियन लौटेंगे तभी रूट (83) को स्टार्क ने आउट कर अपनी टीम को चौथी सफलता दिला दी। रही सही कसर हेजलवुड ने दिन के आखिरी ओवर में बेयरस्टो (5) को आउट कर पूरी कर दी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement