Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सीरीज: ख्वाजा के शतक ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

एशेज सीरीज: ख्वाजा के शतक ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 06, 2018 14:38 IST
उस्मान ख्वाजा ने...
उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया

उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक चार विकेट पर 479 रन बनाकर इंग्लैंड पर 133 रन की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने चाय के करीब इंग्लैंड के पहली पारी के 346 रन के स्कोर को पार कर लिया था और अब वो अपनी बढ़त को और मजबूत कर  और मेहमान टीम पर दबाव बढ़ाने के प्रयास में है। ख्वाजा ने 381 गेंद में 18 चौके और एक छक्के से 171 रन की पारी खेली, उन्हें मेसन क्रेन ने आउट किया। 

पाकिस्तान में जन्मे ख्वाजा का ये छठा टेस्ट शतक और सिडनी में पहला सैकड़ा है। वहीं शॉन मार्श सीरीज में अपना चौथा अर्धशतक जमाकर 98 रन पर खेल रहे हैं और शतक से महज दो रन दूर हैं। वहीं मिशेल मार्श भी अपना अर्धशतक पूरा करके 63 रन पर खेल रहे हैं, मार्श बंधु पांचवें विकेट के लिये 104 रन की भागीदारी निभा चुके हैं। 

इंग्लैंड ने लंच से पहले स्टीवन स्मिथ का विकेट झटका जिन्होंने 83 रन बनाए। मोईन अली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह दो विकेट पर 193 रन से खेलना शुरू किया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement