Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एलेस्टर कुक के शतक से इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त पलटवार

एलेस्टर कुक के शतक से इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त पलटवार

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 27, 2017 13:12 IST
जो रूट और एलेस्टर कुक- India TV Hindi
जो रूट और एलेस्टर कुक

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और टीम ने 2 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर (327) से अभी भी 135 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एलेस्टर कुक (104) और कप्तान जो रूट (49) रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट मार्क स्टोनमैन (15) के रूप में गिर गया। इसके बाद जेम्स विंस और कुक ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हालांकि इसी दौरान नाथन लायन ने विंस (17) को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी। 2 विकेट गिर जाने के बाद रूट ने कुक का अच्छा साथ दिया और दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। 

इससे पहले 3 मैचों में खामोश रहा कुक का बल्ला चौथे मैच में हल्ला बोला और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। कुक को रूट का अच्छा साथ मिला और दोनों ने स्कोर को पहले 150 और फिर 190 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान रूट ने भी अपनी नजरें जमा लीं और कई बेहतरीन शॉट खेले। दूसरे छोर पर कुक ने अपना 32वां टेस्ट शतक पूरा किया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement