ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और टीम ने 2 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर (327) से अभी भी 135 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एलेस्टर कुक (104) और कप्तान जो रूट (49) रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट मार्क स्टोनमैन (15) के रूप में गिर गया। इसके बाद जेम्स विंस और कुक ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हालांकि इसी दौरान नाथन लायन ने विंस (17) को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी। 2 विकेट गिर जाने के बाद रूट ने कुक का अच्छा साथ दिया और दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की।
इससे पहले 3 मैचों में खामोश रहा कुक का बल्ला चौथे मैच में हल्ला बोला और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। कुक को रूट का अच्छा साथ मिला और दोनों ने स्कोर को पहले 150 और फिर 190 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान रूट ने भी अपनी नजरें जमा लीं और कई बेहतरीन शॉट खेले। दूसरे छोर पर कुक ने अपना 32वां टेस्ट शतक पूरा किया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए थे।