एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन दर्शकों को बेहद ही रोमांचक और शानदार क्रिकेट देखने को मिली। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 244/3 का स्कोर बनाया और टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक लगाया। शतक लगाते ही वॉर्नर ने अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया। वॉर्नर के अलावा पहला दिन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए भी शानदार रहा। कुल मिलाकर पहले दिन 3 रिकॉर्ड बने, क्या हैं ये रिकॉर्ड आइए जानते हैं।
डेविड वॉर्नर के 6 हजार रन पूरे: पहले दिन शतक लगाने के अलावा वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे कर लिए। इसके अलावा वो अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर से पहले डॉन ब्रैडमैन (68 पारी), रिकी पोंटिंग (125 पारी), मैथ्यू हेडन (126 पारी), ग्रैग चैपल (129 पारी) ने अपने 6,000 टेस्ट रन पूरे किए। वॉर्नर ने 126 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया।
जेम्स एंडरसन ने की कर्टनी वॉल्श की बराबरी: पहले दिन एंडरसन को एक विकेट मिला। एक विकेट लेते ही एंडरसन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कर्टनी वॉल्श (519) की बराबरी कर ली। इसके अलावा एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। एंडरसन ने आगे मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं।
414 गेंदों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला विकेट: पहले दिन स्टुअर्ट ब्रॉड के भी विकेटों का सूखा खत्म हो गया। ब्रॉड ने एक विकेट लेते ही 414 गेंदों के बाद पहला विकेट लिया। साफ है ब्रॉड के एशेज सीरीज कुछ अच्छी नहीं गुजर रही है।