Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'पाक विवाद' पर गांगुली को मिला सचिन का साथ, बोले- कभी नहीं लगा तुम्हें सफाई देने की जरूरत है

'पाक विवाद' पर गांगुली को मिला सचिन का साथ, बोले- कभी नहीं लगा तुम्हें सफाई देने की जरूरत है

गांगुली का यह बयान सचिन तेंदुलकर के उस बयान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि टूर्नामेंट में 16 जून को पाकिस्तान के साथ न खेलना और उन्हें दो अंक देना पाकिस्तान की मदद करना होगा। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 25, 2019 12:44 IST
'पाक विवाद' पर गांगुली को मिला सचिन का साथ, बोले- कभी नहीं लगा तुम्हें सफाई देने की जरूरत है
Image Source : PTI 'पाक विवाद' पर गांगुली को मिला सचिन का साथ, बोले- कभी नहीं लगा तुम्हें सफाई देने की जरूरत है

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने अभी कुछ समय पहले कहा था कि आगामी विश्व कप में उन्हें दो अंक नहीं बल्कि खिताब चाहिए। गांगुली का यह बयान सचिन तेंदुलकर के उस बयान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि टूर्नामेंट में 16 जून को पाकिस्तान के साथ न खेलना और उन्हें दो अंक देना पाकिस्तान की मदद करना होगा। सचिन ने कहा था कि इससे उन्हें नफरत होगी। हालांकि गांगुली के मुताबिक उनके बयान लोगों गलत करीके से पेश किया गया है। इसके बाद गांगुली ने ट्वीट कर सफाई दी। 

गांगुली ने रविवार को ट्विट कर लिखा- 'मीडिया में बहुत सारे लोग मेरा बयान सचिन के खिलाफ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैंने कहा कि 'मुझे विश्व कप चाहिए' तो मेरी प्रतिक्रिया का उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही उनके खिलाफ मेरा बयान है। पिछले 25 सालों से वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है।' 

हालांकि गांगुली की इस सफाई पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनका समर्थन करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही। सचिन ने गांगुली के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा- 'कभी भी ऐसी जरूरत महसूस नहीं हुई की आप अपनी सफाई दें। हम सभी वही चाहते हैं जो हमारे देश के लिए सबसे अच्छा है।'

बता दें कि गांगुली ने शनिवार को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से इतर संवाददाताओं से कहा, "वह (सचिन) पाकिस्तान के खिलाफ दो अंक चाहते हैं लेकिन मैं विश्व कप चाहता हूं। आप इसे जिस किसी भी तरीके से देखिए।" इससे पहले सचिन ने शुक्रवार को सुनील गावस्कर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा था कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए और उसे हराकर दो अंक हासिल करना चाहिए। गांगुली ने विश्व कप में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार बताया लेकिन साथ ही कहा कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमें वास्तव में अच्छा कर रही हैं और वे चौंका सकती हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement