Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए साउथ अफ्रीका के तेम्बा बावुमा

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए साउथ अफ्रीका के तेम्बा बावुमा

दोनों टीमों के बीच पहले दो टी20 मुकाबले जोहानसबर्ग में, जबकि अंतिम दो मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे। पहला टी20 मुकाबला 10 अप्रैल को खेला जाएगा।

Reported by: IANS
Published : April 09, 2021 12:55 IST
Temba Bavuma
Image Source : GETTY Temba Bavuma

जोहानसबर्ग| साउथ अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान तेम्बा बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बावुमा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं और उनकी जगह हेनरिच क्लासेन टीम की कप्तानी करेंगे।

बावुमा को सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी। इनके अलावा बल्लेबाज रैसी वान डेर डुसेन भी चोटिल हो गए थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका नाम टी20 सीरीज के लिए शामिल किया है।

दोनों टीमों के बीच पहले दो टी20 मुकाबले जोहानसबर्ग में, जबकि अंतिम दो मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे। पहला टी20 मुकाबला 10 अप्रैल को खेला जाएगा।

ये भी पढ़े - MI vs RCB Dream11 Prediction : पोलार्ड की कप्तानी में ऐसे चुने ड्रीम11 टीम, जिससे आप जीत सकते हैं करोड़ों

इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है : हेनरिच क्लासेन (कप्तान), बजोर्न फॉर्चुन, एडन मारक्रम, आंदिले फेहलुकवायो, ब्यूरन हेंडरक्स, जॉर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जनेमान मलान, सिसांदा मगाला, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, काइल वेरिने, पीट वान बिलजोन, डेरिन डुपाविलोन, मिगेएल प्रिटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement