Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भावुमा ने दक्षिण अफ्रीका को फालोआन से बचाने में मदद की

भावुमा ने दक्षिण अफ्रीका को फालोआन से बचाने में मदद की

तेम्बा भावुमा के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीकी टीम आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन लंच ब्रेक तक फालोआन बचाने में सफल रही।

Edited by: Bhasha
Published on: July 29, 2017 19:42 IST
Temba Bavuma- India TV Hindi
Temba Bavuma

लंदन: तेम्बा भावुमा के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीकी टीम आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन लंच ब्रेक तक फालोआन बचाने में सफल रही। 

बारिश के कारण तीसरे दिन जल्दी लंच करा दिया गया, तब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाये 20 रन बना लिये थे, जिससे उनकी बढ़त 198 रन की हो गयी। पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक छह रन और कीटन जेनिंग्स 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। 

इससे पहले भावुमा के 52 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के पहली पारी में 353 रन के जवाब में 175 रन पर सिमट गयी। इससे दक्षिण अफ्रीका 178 रन से पिछड़ रहा था। टोबी रोलां जोन्स ने कल अपने सनसनीखेज पदार्पण में शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था, उन्होंने भावुमा को विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 16.4 ओवर में 57 रन देकर चार विकेट झाटके। इससे वह टेस्ट मैचों में पदार्पण गेंदबाजी पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के छठे क्रिकेटर बन गये। 
दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर रन से आगे खेलना शुरू किया, तब वह फालो आन से बचने में महज 28 रन से दूर थी। भावुमा तब 34 और मोर्ने मोर्कल दो रन बनाकर खेल रहे थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement