Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका टी20 और ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिये सोमवार को चुनी जायेंगी टीमें, बुमराह पर निगाहें

श्रीलंका टी20 और ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिये सोमवार को चुनी जायेंगी टीमें, बुमराह पर निगाहें

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और आस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने ही वनडे की भारतीय टीम चुनने के लिये सोमवार को मौजूदा चयन समिति अपनी अंतिम बैठक करेगी जिसमें ध्यान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर होगा।

Reported by: Bhasha
Published : December 22, 2019 23:27 IST
india squad announsment, india vs aaustralia, india vs sri lanka, jasprit bumrah, deepak chahar, vir
Image Source : @BCCI Teams to be selected for Sri Lanka T20 and Australia ODI on Monday, eyes on Bumrah

दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और आस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने ही वनडे की भारतीय टीम चुनने के लिये सोमवार को मौजूदा चयन समिति अपनी अंतिम बैठक करेगी जिसमें ध्यान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर होगा। बुमराह ने हाल में भारत के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी की थी, वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिये फिट हैं और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला के लिये या फिर 14 जनवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये चुना जा सकता है। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा,‘‘दोनों श्रृंखलाओं के लिये टीम का चयन दिल्ली में सोमवार दोपहर को होगा। चयनकर्ता दोनों श्रृंखलाओं के लिये टीम चुनेंगे। पूरी संभावना है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में यह अंतिम चयन बैठक होगी।’’ 

एमएसके प्रसाद और उनके मध्य क्षेत्र के साथी गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो जायेगा और नये वर्ष के शुरू होने पर नये मुख्य चयनकर्ता के साथ पैनल सदस्य के नाम की घोषणा होने की भी उम्मीद है। जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी बने रहेंगे। पूरी संभावना है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में चार महीने बाद वापसी करेंगे। वह ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से उबर चुके हैं।

हालांकि बुमराह ने अपना रिहैबिलिटेशन बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नहीं किया, इसलिये उन्हें एनसीए निदेशक राहुल द्रविड़ ने फिटनेस की मंजूरी वहीं से लेने के लिये कहा जहां उन्होंने रिहैबिलिटेशन के लिये समय बिताया। सूत्र ने कहा, ‘‘बुमराह के मामले में, भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल और ट्रेनर निक वेब ने इस हफ्ते के शुरू में विशाखापत्तनम में उनकी जांच की। उन्होंने वहां पूरे एक्शन से गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला 14 जनवरी से शुरू हो रही है तो वह एक रणजी मैच भी खेल सकते हैं। किसी भी मामले में यह इस पर भी निर्भर करेगा कि विराट कोहली इसे कैसे देखते हैं।’’ 

कोहली के वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जुड़ने की उम्मीद है। दीपक चाहर की फिटनेस भी चिंता का विषय होगी क्योंकि इसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेल सके। शिखर धवन भी पूर्ण फिटनेस हासिल कर रहे हैं लेकिन उन्हें वापसी के लिये कुछ घरेलू क्रिकेट खेलने पड़ सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement