Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम पेन ने किया साफ, गेंदबाजों के साथ दूर हो गई है बेनक्रोफ्ट की गलतफहमी

टीम पेन ने किया साफ, गेंदबाजों के साथ दूर हो गई है बेनक्रोफ्ट की गलतफहमी

कैमरन बेनक्रोफ्ट के साथ गलतफहमी दूर कर ली है जिन्होंने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि केपटाउन टेस्ट के दौरान सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को गेंद से छेड़खानी मामले की जानकारी थी ।

Edited by: Bhasha
Updated : May 20, 2021 11:27 IST
Team Paine , Cameron Bancroft, cricket, Sports
Image Source : GETTY Australia cricket team  

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि उनके गेंदबाजों ने कैमरन बेनक्रोफ्ट के साथ गलतफहमी दूर कर ली है जिन्होंने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि केपटाउन टेस्ट के दौरान सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को गेंद से छेड़खानी मामले की जानकारी थी । पेन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ बार बार यह मसला उठने से वे आजिज आ चुके हैं लेकिन उस टेस्ट का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ियों को इससे गुजरना पड़ रहा है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ अब सभी का मूड ठीक है। मुझे लगता है कि उन्होंने बेनक्रोफ्ट से बात कर ली है और गलतफहमी दूर हो गई है। अब सभी को यहां से आगे बढना चाहिये ।’’ पेन ने कहा ,‘‘ हम सभी परिपक्व हैं और सभी ने एक दूसरे से संपर्क करके मामला सुलझा लिया है।’’ 

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई ने जारी किया महिला क्रिकेटरों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, शेफाली वर्मा का हुआ प्रमोशन

इससे पहले पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कहा था कि 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी । इससे पहले घटना में शामिल रहे गेंदबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट ने यह कहकर नये विवाद को जन्म दे दिया था कि बाकी गेंदबाजों को इसकी जानकारी थी । कमिंस, जोश हेजलवुड , मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन उस सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे। 

उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी । उन्होंने अफवाहें फैलाने पर भी रोक लगाने की मांग की । बयान में कहा गया ,‘‘हमें अपनी ईमानदारी पर गर्व है । यह निराशाजनक है कि 2018 के केपटाउन टेस्ट को लेकर कुछ पत्रकारों और पूर्व खिलाड़ियों ने हमारी ईमानदारी पर शक किया । ’’ 

यह भी पढ़ें- पीसीबी का बड़ा बयान, गुरुवार तक यूएई से नहीं मिली मंजूरी तो टल सकता है पीएसएल

इसमें कहा गया ,‘‘हम कुछ तथ्यों की जानकारी फिर देना चाहते हैं ।हमें नहीं पता था कि मैदान पर कोई पदार्थ लाया गया है और गेंद से छेड़छाड़ की गई है ।हमें बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर देखने के बाद ही पता चला ।’’ 

चारों गेंदबाजों ने कहा कि उन्होंने सबक ले लिया है और अब इस मामले से आगे बढने की जरूरत है । उन्होंने कहा, ‘‘ उस दिन मैदान पर जो भी हुआ, वह गलत था और नहीं होना चाहिये था । हम सभी ने सबक ले लिया है और हम चाहते हैं कि लोग आने वाले समय में हमारे अच्छे खेल और बर्ताव को लेकर याद रखें । अब अफवाहों पर विराम लगना चाहिये ।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement