Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोच रमेश पवार ने माना, झूलन गोस्वामी के लिए साथी गेंदबाज खोजने की जरूरत

कोच रमेश पवार ने माना, झूलन गोस्वामी के लिए साथी गेंदबाज खोजने की जरूरत

भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पवार ने शनिवार को कहा कि टीम का ध्यान अगले साल होने वाले विश्व कप पर है और ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा इस बड़े टूर्नामेंट के लिए आदर्श तैयारी का काम करेगा।

Reported by: Bhasha
Updated on: August 28, 2021 20:16 IST
कोच रमेश पवार ने माना,...- India TV Hindi
Image Source : GETTY कोच रमेश पवार ने माना, झूलन गोस्वामी के लिए साथी गेंदबाज खोजने की जरूरत

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पवार ने शनिवार को कहा कि टीम का ध्यान अगले साल होने वाले विश्व कप पर है और ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा इस बड़े टूर्नामेंट के लिए आदर्श तैयारी का काम करेगा। भारतीय टीम तीन वनडे, एक दिन-रात्रि टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज  के लिए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रही है। यह भारतीय महिला टीम का पहला दिन-रात्रि टेस्ट होगा और इस बारे में पूछे जाने पर कोच पवार ने कहा, ‘‘हमें यह समझने की जरूरत है कि हम पहले तीन वनडे मैच खेलेंगे और हम अभी विश्व कप की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दौरे पर खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट मैच के बारे में बात करें तो हमें अपने वनडे प्रारूप के आत्मविश्वास को टेस्ट मैच में ले जाना होगा। हमें अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम सभी प्रारूपों में अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। हम यह समझाने की कोशिश करते हैं कि हमें हर प्रारूप को कैसे अपनाना चाहिए।’’ 

ENG v IND : जो रूट ने इस खिलाड़ी को करार दिया टेस्ट क्रिकेट का 'GOAT'

ऑस्ट्रेलिया का दौरा वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा। इसका पहला मैच 19 सितंबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद 22 और 24 सितंबर को क्रमश: जंक्शन ओवल में दूसरा और तीसरा मैच होगा। महिलाओं के 50 ओवर प्रारूप का विश्व कप अगले साल मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड में होना प्रस्तावित है। 

महिला राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में अपने दूसरा कार्यकाल शुरू कर चुके कोच ने कहा कि टीम प्रबंधन अनुभवी झूलन गोस्वामी पर बोझ कम करने के लिए तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की उम्मीद कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम तेज गेंदबाजी में निरंतरता की तलाश कर रहे हैं ताकि झूलन खुद को अभिव्यक्त कर सकें, नहीं तो वह रक्षात्मक खेल के लिए मजबूर हो जाएंगी और हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं। हमें उनके लिए एक साथी खोजने की जरूरत है ताकि वह साझेदारी में गेंदबाजी कर सके। हम मेघना सिंह पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हमें पूजा वस्त्राकर से भी उम्मीदें है। तेज गेंदबाज मेघना और रेणुका सिंह ठाकुर को भारत को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टीम में वापसी कर रही है। 

ENG vs IND: जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड में पूरे किए 400 विकेट, ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement