Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 5वें वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है ये बड़ा बदलाव

5वें वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है ये बड़ा बदलाव

पांचवे वनडे के लिए लोकेश राहुल को मिल सकता है टीम में मौका

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 30, 2017 14:39 IST
team india- India TV Hindi
team india

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सिरीज़ के चौथे मैच में जीत का स्वाद चख चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5वें वनडे में हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन टीम इंडिया की कोशिश होगी नागपुर वनडे जीतकर सिरीज़ 4-1 से अपने नाम करें।

भारत सिरीज़ पहले ही जीत चुका है और चौथे वनडे में उसे बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका मिला लेकिन टीम 21 रन से हार गई। इससे उसका नौ मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट गया। भारत के तीनों गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर पटेल पहली बार काफी महंगे साबित हुए। हालांकि भारत का हार के लिये अकेले वे ही कसूरवार नहीं थे। विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे ।

कोहली अगर नागपुर वनडे में इसी गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के साथ उतरते हैं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, भुवनेर कुमार और कुलदीप यादव को और आराम दिया जा सकता है। विराट ने कहा था कि हमने सिरीज़ जीत ली है और हमें हर खिलाड़ी को मौका तो देना ही है। हमें बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना होगा। बल्लेबाजी में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है क्योंकि वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्हें अभी तक इस सिरीज़ में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला ।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement