Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल.....नाम तो सुना ही होगा, टीम इंडिया को मिला नौजवान सितारा

केएल राहुल.....नाम तो सुना ही होगा, टीम इंडिया को मिला नौजवान सितारा

शनिवार शाम खेले गए टी-20 के शानदार मैच में टीम इंडिया को अंतिम गेंद में हार का सामना करन पड़ा हो, लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी एक बार फिर से चर्चा में है नाम है केएल राहुल।

PRAVEEN DWIVEDI
Updated : August 28, 2016 18:13 IST

L RAHUL

L RAHUL

छक्के के साथ शतक लगाने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी:

शतक के करीब आकर अक्सर खिलाड़ी छक्का लगाने से बचते हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें छक्के से अपना शतक पूरा करने में मजा आता है। केएल राहुल 9वें भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा करने का कारनामा किया है।

ये रहे ऐसा कारनामा करने वाले बाकी 8 खिलाड़ी.....

पॉली उमरगीर:

पॉली उमरगीर ने साल 1952-53 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑप स्पेन में खेले गए एक मैच के दौरान छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था।

कपिल देव:

कपिल देव को भी एक धाकड़ खिलाड़ी माना जाता रहा है। साल 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला जा रहा था। कोटला में खेले गए इस मैच में उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और उन्होंने कुल 126 रन बनाए।

गॉड ऑफ क्रिकेट-सचिन तेंदुलकर:

भारत में अगर क्रिकेट को धर्म का दर्जा मिला तो उसके पीछे सिर्फ सचिन का बलिदान ही है। तभी उन्हें क्रिकेट का खुदा जैसे तमगे से भी नवाजा जा चुका है। आपको बता दें कि साल 1994-95 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच खेला जा रहा था। सचिन ने तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।

मोहम्मद अजहरूद्दीन:

कलात्मक शैली की बैटिंग के लिए जाने जाने वाले अजहरूद्दीन भी यह कारनामा कर चुके हैं। साल 1997-98 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में अजहर ने छक्के से अपना शतक पूरा किया था और उन्होंने इस मैच में 163 रनों की पारी खेली थी।

राहुल द्रविड:

इस लिस्ट में इस खिलाड़ी का नाम सुनकर चौंक गए न आप। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मे खेल गए एक मैच के दौरान द्रविड ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच में 233 रनों की पारी खेली थी।

वीरेंद्र सहवाग:

छक्के के साथ शतक और तिहरा शतक पूरा करने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहले नाम आता है वीरेंद्र सहवाग का। उन्होंने साल 2004 में मुल्तान में यह कारनामा किया था।

इरफान पठान:

इस लिस्ट में इरफान पठान का भी नाम आता है। पठान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक साल 2007 में बैंगलोर में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था, उन्होंने 96 के स्कोर पर दानिश कनेरिया की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था।

हरभजन सिंह:

हरभजन सिंह भी इस सूची में शामिल हैं। साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक छक्का लगाकर जमाया।  

क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक:

अपने छोटे से करियर में केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुके हैं। वो एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है।

RAHUL RECORD

RAHUL RECORD

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement