Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Wi: अमेरिका के फ्लोरिडा में के. एल. राहुल रच सकते है इतिहास, बस करना होगा ये काम

Ind vs Wi: अमेरिका के फ्लोरिडा में के. एल. राहुल रच सकते है इतिहास, बस करना होगा ये काम

के. एल राहुल आज पाकिस्तान के बाबर आजम और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ सकते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 03, 2019 12:55 IST
KL Rahul and Virat Kohli
Image Source : GETTY IMAGE KL Rahul and Virat Kohli

आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया अगले मिशन 2020 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज से तैयारी का शंखनाद करेगी। जिसमें सबकी नजरें एक बार फिर युवा खिलाड़ियों के साथ टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर होंगी। ऐसे में शिखर धवन की वापसी के बावजूद के. एल. राहुल का भी खेलना तय माना जा रहा है। इस तरह अगर राहुल खेलते हों तो उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है, जिसको हासिल कर वो पाकिस्तान के बाबर आजम और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ सकते हैं।

दरअसल, भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के. एल. राहुल अगर आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में 121 रनों की पारी खेलते हैं तो वो क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। राहुल अगर आज के मैच में 121 रन बनाते हैं तो वो टी20 की 25 पारियों में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। जबकि 26 पारियों में 1000 रन बनाकर बाबर आजम इस सूची में पहले स्थान पर हैं। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने टी20 की 27 पारियों में एक हज़ार रन पूरे किए हैं।

ऐसे में ये बात सभी जानते है कि क्रिकेट के फटाफट टी20 फॉर्मेट में शतक मारना कितना कठिन है लेकिन के. एल. राहुल ऐसा कारनामा दो से तीन बार कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान तो शतक मारा ही है बल्कि अमेरिका के इस मैदान में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले भी शतक जमा चुके हैं। जिसके चलते ये कहा जा सकता है कि अगर आज राहुल टॉप आर्डर में आकर धाकड़ बल्लेबाजी करतें हैं तो उन्हें ये कीर्तिमान अपने नाम करने से कोई नहीं रोक सकता है।

बता दें की कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टी20, जिनमे दो मैच 3 व 4 अगस्त अमेरिका के फ्लोरिडा में बल्कि आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के गयाना में खेला जाएगा। इसके बाद 3 वनडे व 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के युवाओं के पास महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर है। हालांकि इस मौके को भुनाकर कौन इसका फायदा उठाता है ये तो आने वाला वक़्त बताएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement