Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Wi: दूसरे वनडे मैच में उतरते ही 'कैरिबियाई किंग' बनेंगे क्रिस गेल, ब्रायन लारा और डिविलियर्स को पछाड़ने का सुनहरा मौका

Ind vs Wi: दूसरे वनडे मैच में उतरते ही 'कैरिबियाई किंग' बनेंगे क्रिस गेल, ब्रायन लारा और डिविलियर्स को पछाड़ने का सुनहरा मौका

 भारत के खिलाफ पहले पहले मैच में गेल का बल्ला खामोश रहा था और बेहद ही धीएमी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 11, 2019 7:29 IST
Chris Gayle, Westindies- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Chris Gayle, Westindies

क्रिकेट दुनिया में यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अपने करियर की अंतिम सीरीज भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। जिसका दूसरा वनडे मैच आज त्रिनिदाद में खेला जाएगा। ऐसे में तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर गेल अपने करियर के कुछ अंतिम वनडे मैचों में कई रिकार्ड्स से बस चंद कदम ही दूर खड़े हुए हैं। जिसमें वो वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा और साउथ अफ्रीका के ए. बी. डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

39 वर्षीय कैरेबियाई बल्लेबाज गेल अब तक 299 वन-डे मैच खेल चुके हैं और 37.80 की औसत और 86.97 की स्ट्राइक रेट से उनके नाम 10 हजार से भी अधिक रन हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक भी जड़े हैं और वन-डे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। 

हालांकि भारत के खिलाफ पहले पहले मैच में गेल का बल्ला खामोश रहा था और बेहद ही धीएमी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ऐसे में जब आज गेल जब दूसरे वन-डे में उतरेंगे तब वो ना सिर्फ 300 वन-डे मैच खेलने वाले पहले कैरेबियाई खिलाड़ी बन जाएंगे बल्कि लारा के भी एक ख़ास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

दरअसल इस वक्त ब्रायन लारा 10405 रन के साथ वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं गेल ने अब तक 10397 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर गेल 9 रन बना लेते हैं तो वे लारा को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

इसके अलावा गेल के पास डिविलियर्स को पछाड़ने का सुनहरा मौका है उन्होंने वापने वन-डे करिअर में 25 शतक जड़े थे, वहीं गेल के नाम भी इतने ही शतक हैं। इस तरह कहीं आज गेल शतक मार देते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक मारने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल सांतवे नंबर पर आ जाएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की गेल इन दोनों को रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते है या नहीं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement