27 नवंबर से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होने जा रही है। इस दौर के लिए टीम इंडिया बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना भी हो चुकी है। कोरोनावायरस के कहर के बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे, तीन टी20 और चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर टीम इंडिया 90 के दशक की पूरानी जर्सी में खेलती हुई दिखाई दे सकती है। जी हां, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों में 1992 की नेवी ब्लू जर्सी में दिख सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में रेट्रो जर्सी में खेलेगी। इस जर्सी पर बीसीसीआई का नया किट स्पॉन्सर एमपीएल का टैग भी नजर आएगा जिसने हाल ही में नाईकी को रिप्लेस किया है। एमपीएल ने बीसीसीआई से तीन साल के लिए 120 करोड़ रुपए में करार किया है।
ये भी पढ़ें - Kohli vs Ponting : जब आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़ गए थे रिकी पोंटिंग, अश्विन ने किया खुलासा
बता दें, भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी जर्सी में बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ आगामी टी 20 सीरीज में विशेष रूप से डिजाइन की गई इन्डिजनस (मूल निवासी या आदिवासी) शर्ट पहनने के लिए तैयार है, जिसका उद्देश्य खेल में ऑस्ट्रेलियाई मूल लोगों की भूमिका को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को डिजाइन का अनावरण किया। इस शर्ट को ASICS और दो मूल निवासी महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हेगन के सहयोग से तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें - दो साल पहले राशिद खान को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी MI, हैदराबाद के पूर्व कोच ने बताई कहानी
cricket.co.au ने बताया, "क्लार्क स्वर्गीय क्रिकेटर 'मॉस्किटो' कूजेंस (ग्रॉन्ग्रॉन्ग के नाम से जाना जाता है) की प्रत्यक्ष वंशज है। वह उन आदिवासी खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने 1868 में ऑस्ट्रेलिया की पहली टीम के के रूप में इंग्लैंड का दौरा किया था।"
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नई शर्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।
स्टार्क ने कहा, "... यह वास्तव में रोमांचक है कि हमारी टीम को पहली स्वदेशी जर्सी पहनने का मौका मिल रहा है।" भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सिडनी में 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन T20I और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।