बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गए टी20 सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने भारत को 9 विकेट से बुरी तरह हराया। इस तरह अंतिम मैच जीतकर सीरीज ड्रा कराने वाले नवनियुक्त कप्तान क्विंटन दी कॉक ने भारत में जल्द ही परिस्थिति भांपने और प्लान पर कामयाब होने के पीछे से पर्दा उठाया है। जिसके चलते उनकी टीम को भारत के खिलाफ एक मैच बाद ही जीत हासिल हुई।
भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी मगर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपनी पैनी गेंदबाजी से उन्हें सिर्फ 134 रन पर रोक दिया। जिसको लेकर अफ्रीकी कप्तान क्विंटन दी कॉक ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमने काफी साधारण और सटीक लेंथ पर गेंदे डाली। बेयूरन ने टीम में आते ही बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्होंने परिस्थिति को ठीक से पढ़ा और उसके अनुसार अपनी लेंथ रखी। हमने आखिरी मैच से गेंद के साथ एक या दो चीजें सही नहीं कि थी और उसमें बदलाव करना हमारे लिए सफल रहा। क्षेत्ररक्षण ने भी काफी प्रभावित किया है।”
इतना ही नहीं डी कॉक ने आगे कहा, "टीम के सभी खिलाड़ियों में जीत की भूख थी। जिसके चलते हमें सफलता मिली और इससे मैं अधिक खुश हूँ।"
बता दें कि 134 रनों के जवाब में पीछा करते हुए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 79 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। जिसके चलते उन्हें दोनों मैच में अर्धशतकीय पारी खलने के कारण 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में रद्द होने के बाद मोहाली में डी कॉक ने 52 रनों की पारी खेली थी मगर मैच जीतने के लिए ये पारी उपयुक्त नहीं थी। इसके बाद अंतिम मैच में क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेल ना सिर्फ सीरीज ड्रा करवाई बल्कि भारतीय टीम के सपने साउथ अफ्रीका को घर में टी20 सीरीज हराने पर पानी भी फेर दिया। अब दोनों देशों के बीच अक्टूबर माह में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।