Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान प्रियम गर्ग के शतक से भारत ने अंडर 19 मैच में बांग्लादेश को इंग्लैंड की सरजमीं पर हराया

कप्तान प्रियम गर्ग के शतक से भारत ने अंडर 19 मैच में बांग्लादेश को इंग्लैंड की सरजमीं पर हराया

बाद में बायें हाथ के स्पिनर शुभांग हेगड़े ने 59 रन देकर तीन और मध्यम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 16 रन देकर चार विकेट लिये।

Reported by: Bhasha
Published : July 25, 2019 12:23 IST
Shikhar Dhwana Interacting with Under 19 Camp
Image Source : GETTY IMAGE Shikhar Dhwana Interacting with Under 19 Camp 

वारसेस्टर। कप्तान प्रियम गर्ग के 97 गेंद में लगाए गए शतक की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश अंडर 19 टीम को युवा एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 35 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 

गर्ग 100 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 265 रन बनाये।  गर्ग के अलावा बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 90 गेंद में 63 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। तिलक वर्मा ने 23 और प्रज्ञनेश कंपिलेश्वर ने भी 23 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाये। 

बाद में बायें हाथ के स्पिनर शुभांग हेगड़े ने 59 रन देकर तीन और मध्यम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 16 रन देकर चार विकेट लिये। बांग्लादेश की अंडर 19 टीम 47.1 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई। 

कप्तान अकबर अली ने 56, शमीम हुसैन ने 46 और सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 44 रन बनाये। पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 टीम को पांच विकेट से हराया था। अगला मैच शनिवार को बांग्लादेश से ही खेलना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement