Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रवि शास्त्री 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो' के अवतार में

रवि शास्त्री 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो' के अवतार में

अमूमन गंभीर रहने वाले चीफ़ कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी भूमिका बदली और बन गए डीजे.

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 02, 2018 8:30 IST
Ravi Shastri
Ravi Shastri

साउथ अफ़्रीका का दौरा कर रही टीम इंडिया ने नया साल धूमधाम से मनाया जिसमें कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने भंगड़े से धमाल मचाया. इस मौक़े पर अमूमन गंभीर रहने वाले चीफ़ कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी भूमिका बदली और बन गए डीजे. आफको बता दें कि पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से शुरु हो रहा है. 

रवि शास्त्री ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट कर फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं जिसमें वह डीजे के रूप में दिख रहे हैं. इस फोटो को उनके फैन्स शेयर कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने तो उनसे गाना बजा देने की भी गुजारिश कर दी.

सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनर शिखर धवन का एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों केपटाउन की बीच सड़क पर भांगड़ा करते दिख रहे हैं. इसके अलावा क्रिकेटर अपने परिवार के साथ शॉपिंग करते भी नजर आए.

भारतीय टीम 56 दिनों के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरान भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 

इस बार खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी साउथ अफ्रीका में है. विराट अपनी नई नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा को अपने साथ लेकर गए हैं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement