![Team India to play practice match with India A on England tour](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले नाटिंघमशर में अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें - आईपीएल में बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं टॉम बैंटन
भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे में अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इस श्रृंखला का पहला मैच चार अगस्त से नाटिंघम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें - बड़ौदा के बाद राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई
नाटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में कहा,‘‘इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे। तब हम भारत और भारत ए का स्वागत करेंगे।’’
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, 'मैं धोनी के 5-10 प्रतिशत के बराबर भी खेल पाता तो बहुत खुशी होती'
दूसरा टेस्ट (12 से 16 अगस्त) और चौथा टेस्ट (दो से छह सितंबर) लंदन में जबकि तीसरा टेस्ट (25 से 29 अगस्त) लीड्स और पांचवां टेस्ट (10 से 14 सितंबर) मैनचेस्टर में खेला जाएगा।