कोलकाता: भारतीय टीम गुरुवार को तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सूपड़ा साफ करने से रोकने के इरादे से उतरेगी ताकि वनडे श्रृंखला से पहले खोया मनोबल हासिल करके प्रतिष्ठा बचा सके। कटक में दूसरे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढत बना ली है। उस मैच में मेजबान टीम 92 रन पर आउट हो गई जो उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है । यही नहीं दर्शकों की बदसलूकी के कारण मैच दो बार बाधित भी हुआ ।
बांग्लादेश में जून में भी इंडाया को इस तरह के नतीजे का सामना करना पड़ा था जब आखिरी दो वनडे हारने के बाद वह पहली बार मेजबान से श्रृंखला में 1-2 से हार गई थी ।
ईडन मैच भले ही औपचारिकता का हो लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिये यह काफी महत्वपूर्ण है । वह पांच मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले जीत की राह पर लौटना चाहेंगे । इसके लिये हालांकि धोनी को अपने पसंदीदा अंबाती रायुडू और अक्षर पटेल की जगह अजिंक्य रहाणे और अमित मिश्रा को चुनना होगा ।
रहाणे की जगह रायुडू को चुनने के धोनी के फैसले की काफी आलोचना हुई है । ऐसी संभावना है कि कल रहाणे को उतारा जा सकता है ।
ईडन की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है और भारत इसका फायदा उठा सकता है । ऐसे में मिश्रा का चयन अच्छा फैसला होगा लेकिन देखना यह है कि धोनी उन्हें पटेल और हरभजन सिंह पर तरजीह देते हैं या नहीं ।
भारत के लिये सबसे सकारात्मक बात आर अश्विन का फार्म है जिसने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया और दोनों मैचों में एबी डिविलियर्स जैसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ को आउट किया । धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के अपने इस साथी खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे ।
टी20 और 50 ओवरों का विश्व कप और चैम्पियंस ट्राफी जीत चुके भारत के सबसे सफल कप्तान होने के बावजूद कुछ हलकों में अटकलें हैं कि धोनी के दिन अब लद चुके हैं ।
दक्षिण अफ्रीका से मिली हार से धोनी पर दबाव बढा है । उनकी फिटनेस को लेकर कोई शंका नहीं है लेकिन स्ट्रोक्स खेलने की उनकी काबिलियत अब नज़र नहीं आ रही जिससे उनका स्ट्राइक रेट गिरा है ।
धर्मशाला में लग रहा था कि भारत 220 के करीब रन बनाये जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 72 गेंद में 138 रन की साझेदारी की लेकिन भारतीय टीम आखिरी पांच ओवरों में 41 रन ही बना सकी जबकि धोनी क्रीज पर थे ।
कटक में तो शीर्षक्रम पूरी तरह नाकाम रहा और निचला क्रम साझेदारी नहीं बना सका जबकि धोनी छठे नंबर पर थे । दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम इमरान ताहिर के रूप में एक स्पिनर को लेकर उतरी है और जेपी डुमिनी ने कामचलाउ स्पिनर की भूमिका निभाई है।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस अगर टीम में बदलाव नहीं करते हैं तो डुमिनी और डेविड मिलर गेंदबाजी में अतिरिक्त कार्यभार संभाल सकते हैं । उनके पास लेग स्पिनर एडी लेइ के रूप में एक और विकल्प है लेकिन देखना है कि फाफ उन्हें ईडन पर उतारते हैं या नहीं ।
फाफ ने कहा था , गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा । मुझे लगता है कि यह टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था।
एल्बी मोर्कल ने शानदार वापसी करते हुए 12 रन देकर तीन विकेट लिये ।
भारत :
महेंद्र सिंह धोनी : कप्तान :, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, स्टुअर्ट बिन्नी और एस अराविंद ।
दक्षिण अफ्रीका :
फाफ डु प्लेसिस : कप्तान :, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, फरहान बेहार्डियेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, काइल एबोट, एल्बी मोर्कल, इमरान ताहिर, क्विंटोन डिकाक, एडी लेइ, मर्चेंट डि लांगे, कयारा जोंडो ।
मैच का समय : शाम सात बजे से ।