Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्ट इंंडीज़ से हारने के बाद टी20 क्रिकेट में गिरी भारत की रैंकिंग, पहुंचा 5वें पायदान पर

वेस्ट इंंडीज़ से हारने के बाद टी20 क्रिकेट में गिरी भारत की रैंकिंग, पहुंचा 5वें पायदान पर

वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 मैच में ही नहीं बल्कि आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग्स में भी टीम इंडिया लुढ़क गई। टीम इंडिया अब पांचवे पायदान पर पहुंच गई है

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 10, 2017 14:48 IST
India, West Indies, T20
India, West Indies, T20

वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 मैच में ही नहीं बल्कि आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग्स में भी टीम इंडिया लुढ़क गई। टीम इंडिया अब पांचवे पायदान पर पहुंच गई है जबकि वेस्ट इंडीज टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज भारत को पछाड़कर चौथे पायदान पर आ गई है। टीम इंडिया को हारने के बाद उसे तीन रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ और अब वह 115 पॉइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है। न्यूजीलैंड 125 पॉइंट्स के साथ पहले, इंग्लैंड (123) दूसरे, पाकिस्तान (121) तीसरे स्थान पर काबिज है। 

इस मैच में 62 गेंदों पर 125 रन ठोकने वाले इविन लुईस को भी अपना दमदार पारी का इनाम मिला है। लुईस अब चौथे नंबर पर आ गए हैं। सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अब भी नंबर एक पर हैं। इसके बाद एरॉन फिंच और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नंबर है। बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो इमाद वसीम नंबर एक पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह दूसरे, इमरान ताहिर तीसरे, राशिद खान चौथे और सैम्युअल बद्री पांचवे स्थान पर खिसक गए हैं। शीर्ष 10 गेंदबाजों में भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं।

गौरतलब है कि इविन लुईस की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने जमैक के किंग्सटन में खेले गए इकलौते टी20 मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हराया। उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ शतक बनाते हुए 62 गेंदों पर नाबाद 125 रन ठोक डाले। पारी में लुईस ने 12 छक्के और 6 चौके लगाए। भारतीय गेंदबाजी शुरू से बेबस नज़र आई। 18 रनों के निजी स्कोर पर क्रिस गेल को आउट करने के बाद भारतीय टीम राहत जरूर महसूस कर रही होगी। लेकिन लुईस और मार्लन सैमुअल्स की जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।

भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने रन लुटाए। 3 ओवरों में उन्होंने 46 रन खर्च कर दिए। 4 ओवरों में 34 रन देने वाले कुलदीप यादव को 1 विकेट हासिल हुआ। अश्विन और जाडेजा भी महंगे साबित हुए, जिन्होंने क्रमश: 4 ओवर में 39 और 3.3 ओवर में 41 रन दिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement