Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर, रोहित और राहुल ने लगाई लंबी छलांग

टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर, रोहित और राहुल ने लगाई लंबी छलांग

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से टी-20 सिरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी की ताज़ा टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरा पायदान हासिल कर लिया है.

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 26, 2017 7:25 IST
Team India- India TV Hindi
Team India

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से टी-20 सिरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी की ताज़ा टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरा पायदान हासिल कर लिया है. टीम के खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग में जहां रोहित शर्मा और ओपनर केएल राहुल को ज़बरदस्त फायदा हुआ है वहीं शादी की वजह से खेले से दूर रहे विराट कोहली तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने रविवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में तीसरा मैच पांच विकेट से जीतने के साथ श्रीलंका को टी-20 सिरीज़ में 3-0 से हरा दिया जिसका फायदा उसे टी-20 टीम रैंकिंग में मिला है. भारतीय टीम को दो रेटिंग अंकों का भी फायदा हुआ है और वह 121 अंकों के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ते हुए पांचवें से दूसरे पायदान पर आ गई है. पाकिस्तान 124 अंकों के साथ फिलहाल टॉप पर है.

शादी की वजह से कोहली खिसके नीचे

कोहली ने शादी की वजह से वनडे और टी-20 सिरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच को मिला जो अब शीर्ष पर काबिज हो गए हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज के इविन लुईस का नंबर आता है, जबकि कोहली तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. कोहली और फिंच के बीच हालांकि आठ रेटिंग अंकों का ही अंतर है. खिलाड़ियों को एक मैच में नहीं खेलने के कारण अपने रेटिंग अंकों का दो प्रतिशत गंवाना पड़ता है और इसलिए कोहली के रेटिंग अंक 824 से 776 हो गए हैं.

राहुल ने इस सिरीज़ में 154 रन बनाए जिससे उन्होंने 23 स्थान की लंबी छलांग लगाई और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित को भी सिरीज में 162 रन बनाने का फायदा मिला. वह छह पायदान ऊपर 14वें स्थान पर काबिज हो गए हैं. रोहित ने इंदौर में दूसरे मैच में 118 रन की पारी खेली थी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों में कुशल परेरा आठ पायदान ऊपर 30वें और उपुल तरंगा 36 पायदान ऊपर 105वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

चहल को 14 पायदान का फ़ायदा

टी-20 सिरीज़ में आठ विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 14 पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हार्दिक पांड्या ने भी 40 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह संयुक्त 39वें स्थान पर हैं. कुलदीप यादव 48 पायदान आगे बढ़कर 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों में हालांकि जसप्रीत बुमराह को पहले दो मैचों में विकेट नहीं लेने और तीसरे मैच से बाहर रहने का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. पाकिस्तान के इमाद वसीम अब शीर्ष पर जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement