Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ेंगे टीम इंडिया के ट्रेनर निक वेब

टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ेंगे टीम इंडिया के ट्रेनर निक वेब

न्यूजीलैंड के वेब 2019 में भारतीय टीम से जुड़े थे जब वनडे विश्व कप के बाद शंकर बासु का कार्यकाल खत्म हो गया था। 

Edited by: Bhasha
Published : October 07, 2021 14:48 IST
Team India, Nick Webb, T20 World Cup
Image Source : INSTAGRAM/ @NICK.WEBBY Nick Webb

भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब टी20 विश्व कप के बाद पद से इस्तीफा देंगे क्योंकि अब वह साल में पांच से आठ महीने यात्रा नहीं करना चाहते। न्यूजीलैंड के वेब 2019 में भारतीय टीम से जुड़े थे जब वनडे विश्व कप के बाद शंकर बासु का कार्यकाल खत्म हो गया था। 

कोरोना महामारी के बाद अब वेब परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना नहीं चाहते। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ मैने बीसीसीआई को हाल ही में बता दिया है कि मैं टी20 विश्व कप के बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं चाहता। यह आसान फैसला नहीं था लेकिन आखिर परिवार सबसे पहले आता है। मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों के मद्देनजर न्यूजीलैंड पहुंचना प्रमुख कारण है।’’ 

यह भी पढ़ें- CSK vs PBKS Head to Head IPL 2021: सीएसके के खिलाफ बेहद खराब है पंजाब का रिकॉर्ड, कुछ ऐसे हैं आंकड़े

न्यूजीलैंड जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये इस समय 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है। वेब ने कहा ,‘‘ भविष्य में इन प्रतिबंधों में रियायत मिल जायेगी लेकिन अनिश्चितता की स्थिति और साल में पांच से आठ महीने परिवार से दूर रहने के कारण मैं टी20 विश्व कप के बाद पद पर बना नहीं रह सकता।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ पता नहीं भविष्य में क्या लिखा है लेकिन इस समय मैं रोमांचित हूं। मैं टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिये पूरी कोशिश करूंगा। पिछले दो साल से अधिक समय से इस टीम के साथ जुड़े रहना गर्व की बात रही है। हमने मैच जीते, गंवाये, इतिहास रचा और एक दूसरे के साथ परिपक्व हुए। यह टीम खास है क्योंकि हर खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement