एडिलेड ओवल मैदान पर खले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जिसके चलते पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 244 रन ही बना सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी सही नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गये। ऐसे में तीन नंबर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबूशेन काफी भाग्यशाली रहे और उन्हें अपनी बल्लेबाजी के दौरान तीन जीवनदान मिल चुके हैं। जिसमें पहला मौका विकेटकीपर साहा ने गंवाया तो दूसरा मौका बुमराह ने कैच छोड़कर दिया। जिसके बाद इस श्रेणी में पृथ्वी शॉ का भी नाम जुड़ गया और उन्हने भी आसान सा लाबुशेन का कैच छोड़ा।
इस तरह लाबुशेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज को तीन - तीन जीवनदान दिए जाने पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाडियों को लताड़ लगाई है। उनका कहना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिसमस से पहले ही कैच छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को गिफ्ट दे रहे हैं।
पहला जीवनदान
पारी के 15वें ओवर में बुमराह की गेंद पर मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हो गये थे। जिसके बाद मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने उतरे। वो शुरू से ही थोडा लय में नजर नहीं आ रहे थे। जिसके चलते उसी ओवर में बुमराह की चौथी गेंद ने लाबुशेन के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और वो पहली स्लिप में खड़े कोहली और साहा दोनों के हाथ में नहीं आई। इस तरह लाबुशेन को अपनी तीसरी गेंद पर पहला जीवनदान मिला।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार नाथन लायन से आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कही ये बड़ी बात
दूसरा जीवनदान
जिसके बाद 17वें ओवर में शमी की गेंद पर लाबुशेन ने लेग साइड में शॉट मारा और बाउंड्री लाइन में खड़े जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच छोड़ दिया। इस तरह 15वीं गेंद पर उनको दूसरा जीवनदान मिला।
तीसरा जीवनदान
इसके बाद पारी के 23वें ओवर में बुमराह की गेंद पर एक बार फिर पृथ्वी शॉ ने लेग साइड में आसन सा कैच टपका दिया। जिसके चलते लाबुशेन को तीसरा जीवनदान मिला। इस समय वो 22 रन बनाकर खेल रहे थे।
ये भी पढ़ें - Ind vs Aus, 1st Test : ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, पहली पारी में बनाए 244 रन
ऐसे में शर्मनाक फील्डिंग के कारण सभी टीम इंडिया के खिलाडियों को जहां ट्विटर पर ट्रोल कर रहे थे। वहीं उस समय चैनल 7 पर मैच की कमेंट्री करने वाले पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय खिलाड़ी क्रिसमस मूड में हैं। जिसके चलते एक सप्ताह पहले ही उन्हें कैच छोड़कर गिफ्ट दे रहे हैं।"
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं डेविड वॉर्नर, खुद कही ये बात
वहीं मैच की बात करें तो भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डिनर तक दो विकेट ले कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र का अंत दो विकेट के नुकसान पर 35 रनों के साथ किया।