Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगर बनना है बड़ा खिलाड़ी तो कभी मत छोड़े क्लब क्रिकेट खेलना- पूर्व गेंदबाज जहीर खान

अगर बनना है बड़ा खिलाड़ी तो कभी मत छोड़े क्लब क्रिकेट खेलना- पूर्व गेंदबाज जहीर खान

बायें हाथ का यह पूर्व तेज गेंदबाज यहां 72वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि था।

Reported by: Bhasha
Published on: December 17, 2019 6:41 IST
Zaheer Khan- India TV Hindi
Image Source : PTI Zaheer Khan

मुंबई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सोमवार को क्लब क्रिकेट खेलने की अहमियत पर जोर दिया और इसे महत्वपूर्ण साबित करने के लिए अपना उदाहरण दिया। बायें हाथ का यह पूर्व तेज गेंदबाज यहां 72वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि था। 

जहीर ने कहा, ‘‘क्लब क्रिकेट मुंबई क्रिकेट का अहम हिस्सा है और यहीं हम सीखते हैं कि शीर्ष स्तर के लिए कैसे तैयार हुआ जाए। यही मुंबई क्लब क्रिकेट है।’’ 

मुंबई पुलिस जिमखाना में जहीर ने युवा खिलाड़ियों से कहा, ‘‘इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस को यह परंपरा जारी रखने के लिए बधाई। इसे जारी रखने और लगातार बेहतर होने के लिए 72 साल लंबा समय है।’’ इस साल खिताब एमआईजी क्रिकेट क्लब ने जीता। 

जहीर ने कहा, ‘‘जब मैं अपनी छाप छोड़ रहा था और शीर्ष स्तर पर खेलने की कोशिश कर रहा था तब मैं नियमित रूप से इस टूर्नामेंट में खेलता था। मुझे मुंबई के क्लब क्रिकेट के बारे में बात करना पसंद है क्योंकि यह अहम बिंदू है, जो सभी क्रिकेटरों की मदद करता है। मेरे मामले में निश्चित तौर पर इसने मुझे शीर्ष स्तर की चुनौती के लिए तैयार करने में मदद की।’’ 

जहीर ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के दबदबे का श्रेय भी क्लब क्रिकेट को ही दिया। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बताया कि उन्होंने पीजी हिंदू जिमखाना में शिवाजी पार्क के खिलाफ फाइनल में सात विकेट चटकाए थे और इससे उन्हें सुर्खियां बटोरने में मदद मिली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement