Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साल 2018 किन-किन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया? जानिए पूरा शेड्यूल

साल 2018 किन-किन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया? जानिए पूरा शेड्यूल

साल 2018 में भारतीय टीम को ज्यादातर मैच विदेशी धरती पर खेलने हैं।

Written by: Manoj Shukla
Published on: December 30, 2017 15:26 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

साल 2017 भारतीय टीम और केल प्रेमियों के लिए शानदार रहा। इस साल भारत ने एक भी सीरीज नहीं हारी और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को आसानी से धोया। लेकिन अब वो वक्त गुजर चुका है और समय है आने वाले साल में मिलने वाली चुनौतियों की तरफ देखने का। 2018 भारत के लिए खुद को साबित करने के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है। क्योंकि इस साल टीम इंडिया को कई विदेशी दौरे करने हैं। आइए नजर डालते हैं साल 2018 में भारत को किन चुनौतियों से पाना होगा पार?

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (5 जनवरी से 24 फरवरी)

दक्षिण अफ्रीका में भारत को 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी। भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतना एक चुनौती है।

तारीख मैच जगह
5 जनवरी पहला टेस्ट केप टाउन
13 जनवरी दूसरा टेस्ट सेंचूरियन
24 जनवरी तीसरा टेस्ट जॉहान्सबर्ग
1 फरवरी पहला वनडे डरबन
4 फरवरी दूसरा वनडे सेंचूरियन
7 फरवरी तीसरा वनडे केप टाउन
10 फरवरी चौथा वनडे जॉहान्सबर्ग
13 फरवरी पांचवां वनडे पोर्ट एलिजाबेथ
16 फरवरी छठा वनडे सेंचूरियन
18 फरवरी पहला टी20 जॉहान्सबर्ग
21 फरवरी दूसरा टी20 सेंचूरियन
24 फरवरी तीसरा टी20 केप टाउन

 

श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज (8 मार्च से 20 मार्च) 

दक्षिण अफ्रीका की चुनौती के बाद भारतीय टीम श्रीलंका जाएगी। श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 8 मार्च से होगा और ये टूर्नामेंट 20 मार्च तक चलेगा। टूर्नामेंट में हर टीम 2 बार एक दूसरे से भिड़ेगी।

​भारत का इंग्लैंड दौरा (3 जुलाई से 7 सितंबर)

श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल के बाद भारत इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो जाएगा। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 3 जुलाई से होगी और भारत आखिरी मैच 7 सितंबर से खेलेगा।

तारीख मैच जगह
3 जुलाई पहला टी20 मैनचेस्टर
6 जुलाई दूसरा टी20 कार्डिफ
8 जुलाई तीसरा टी20 ब्रिस्टल
12 जुलाई पहला वनडे नॉटिंघम
14 जुलाई दूसरा वनडे लंदन
17 जुलाई तीसरा वनडे लीड्स
1 अगस्त पहला टेस्ट एजबेस्टन
9 अगस्त दूसरा टेस्ट लंदन
18 अगस्त तीसरा टेस्ट नॉटिंघम
30 अगस्त चौथा टेस्ट साउथैंप्टन
7 सितंबर पांचवां टेस्ट लंदन (ओवल)

एशिया कप (15 सितंबर से 30 सितंबर)

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेगी। एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर सो होगी और ये टूर्नामेंट 30 सितंबर तक खेला जाएगा। एशिया कप में भारत के अलावा, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी। पहले ये टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था लेकिन अब इसे किसी और देश में खेला जाएगा

वेस्टइंडीज का भारत दौरा 

भारतीय टीम की अगली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी। भारतीय टीम अपनी मेजबानी में वेस्टइंडीज से 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलेगी। हालांकि अभी इस दौरे की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भारत कम से कम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद दोनों के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। हालांकि अभी इस दौरे की भी तारीखों का ऐलान होना बाकी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement