Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब टीम इंडिया ने उड़ाया वीवीएस लक्ष्मण का मज़ाक

जब टीम इंडिया ने उड़ाया वीवीएस लक्ष्मण का मज़ाक

कोलकाता: गुरुवार को यहां जब तीसरे औऱ अंतिम T20 मैच के पहले स्टूडियों में क्रिकेट विशेषज्ञ खेल की बारीकियों पर चर्चा कर रहे थे वहीं पवेलियन में बैठी टीम इंडिया के सदस्य के कान बातचीत

India TV Sports Desk
Updated : October 08, 2015 19:31 IST
जब टीम इंडिया ने...
जब टीम इंडिया ने उड़ाया वीवीएस लक्ष्मण का मज़ाक

कोलकाता: गुरुवार को यहां जब तीसरे औऱ अंतिम T20 मैच के पहले स्टूडियों में क्रिकेट विशेषज्ञ खेल की बारीकियों पर चर्चा कर रहे थे वहीं पवेलियन में बैठी टीम इंडिया के सदस्य के कान बातचीत पर नहीं बल्कि उनकी नज़रे थी किसी की शर्ट पर।

ये कमेंटेटर और कोई नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण थे जिन्होंने नीले रंग की शर्ट पहल रखी थी और बस टीम इंडिया को मिल गया उनकी टांग खिंचाई का मौक़ा।

मज़ाक करने में अव्वल हरभजन सिंह ने फ़ौरन एक काग़ज़ पर लिख डाला Laxman we love your shirt और फिर उनके साथ विराट कोहली, धोनी, रायडू और धवन ने कैमके के सामने खड़े होकर ये संदेश लक्ष्मण के पास पहुंचा दिया। लक्ष्मण की शर्ट पर डक बनी हुईं थी।

भारत के शानदार बल्लेबाज़ों में से एक लक्ष्मण ने भी मज़ाक को मज़ाक के ही अंजाज़ में ही लिया और कहा कि वे भी अपने समय में ड्रेसिंग रुम में इस तरह की शरारात करते थे।

टीवी पर ये दिखाने के बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement