भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे वनडे से पहले कीवी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। सैंटनर ने माना कि भारत ने उन्हें तीनों मैचों में एकतरफा अंदाज में हराया। सैंटनर ने कहा, 'भारत ने हमें तीनों मैचों में बुरी तरह हराया। तीनों मैच हारना निराश करने वाला है लेकिन हम अच्छी टीम खिला रहे हैं।'
सैंटनर ने आगे कहा, 'भारत ने दिखाया है कि वो हर हालात में शानदार हैं। हम उनके मुकाबले ज्यादा अच्छे नहीं रहे लेकिन हमने दिखाया है कि हम सुधार कर सकते हैं।' सैंटनर ने माना कि उनकी टीम भले ही हार गई हो लेकिन उस हार में भी काफी कुछ ऐसा था जिससे उनका हौसला बढ़ सकता है। सैंटनर ने कहा, 'हमने रॉस टेलर की बल्लेबाजी देखी और मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी भी अच्छी की। हमें बस लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।'
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज भारत ने पहले ही जीत ली है। टीम इंडिया सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है और अब तक कीवी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। भारत का इरादा अब कीवियों का क्लीन स्वीप करने का है और चौथे मैच में टीम फिर से न्यूजीलैंड को धोने के इरादे से उतरेगी। सीरीज के बाकी मैचों में विराट कोहली नहीं खेलेंगे और उनकी जगह भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।