नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया में भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन माही के पूर्व साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग इससे इत्तेफाक नहीं रखते। सहवाग ने 'इंडिया टीवी' पर एक्सक्लूसिव तौर पर कहा कि भारतीय टीम को अभी धोनी की जरूरत है, यहां तक कि T20 में भी। वह सही समय आने पर खुद खेलना छोड़ देंगे। वह कभी भी किसी युवा क्रिकेटर का रास्ता नहीं रोकेंगे। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मैच में भारत की हार के बाद धोनी की काफी आलोचना की गई थी।
राजकोट में 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। कप्तान विराट कोहली ने मैच में 32 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। यह टी20 मैचों में उनका 19वां अर्धशतक था। कोहली ने इस दौरान धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की, लेकिन जरूरी रन गति के लगातार बढ़ते जाने की वजह से स्कोर को चेज करना मुश्किल हो गया। धोनी ने इस मुकाबले में 37 गेंद में 49 रन की पारी खेली और भारत टी20 मैचें में रनों के लिहाज से अपनी तीसरी सबसे बड़ी हार को गले लगा बैठा।
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी के इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद कहा था कि उन्हें टी20 मैचों से हट जाना चाहिए और अपना पूरा ध्यान एकदिवसीय मैचों में लगाना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा था कि धोनी का प्रयास एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को सहारा देने में नाकाफी था। उन्होंने कहा था कि धोनी को सेट होने के लिए ज्यादा वक्त की जरूरत पड़ती है।