भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की पैराशूट रेजिमेंट के साथ अगेल दो माह की ट्रेनिंग का ब्यौरा सामने आया है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपनी बटालियन के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग करेंगे और वहाँ की वादियों में देश की सेना के साथ अपने कर्तव्य को निभाएंगे।
हालाँकि इससे पहले आईएएनएस की खबर के मुताबिक कहा जा रहा था कि धोनी बेंगलुरु स्थित सेना के मुख्यालय में ट्रेनिंग लेना शुरू कर चुके हैं। जिसके बाद इंडिया टी. वी. के डिफेंस संवाददाता मनीष प्रसाद ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी 106 TA Battalion पैराशूट रेजिमेंट के साथ कश्मीर में 31 जुलाई से 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धोनी कश्मीर में होंगे। जो की कश्मीर में उनकी ट्रेनिंग का आखिरी दिन होगा।
इतना ही नहीं धोनी कश्मीर में विक्टर फ़ोर्स यूनिट के साथ ट्रेनिगं करेंगे। आर्मी के मुख्यालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि वो अपनी ड्यूटी के दौरान पैट्रोलिंग, गार्ड और ड्यूटी के बाद सैनिकों के साथ कैम्प में रहेंगे।
बता दें कि 38 साल के हो चुके धोनी को पहले ही उनकी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट की उपाधि से 2011 में नवाजा जा चुका है। उस सम्स्य धोनी के साथ अभिनव बिंद्रा और दीपक राव भी शामिल थे।
साल 2015 में धोनी ने आगरा स्थित आर्मी ट्रेनिगं सेंटर में एयरक्राफ्ट से पैराशूट द्वारा 5 बार छलांग लगाकर पैराट्रूपर की ट्रेनिंग भी पूरी की थी।
ये भी पढ़ें:- धोनी की आर्मी ट्रेनिंग हुई शुरू, जाने किस बटालियन के साथ कहाँ प्रशिक्षण कर रहे हैं धोनी
बता दें की आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें काफी तेज हैं। इसी बीच उन्होंने अगस्त माह से शुरू होने वाले टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया क्योंकि धोनी को दो माह की ट्रेनिंग के लिए अपनी पैराशूट रेजिमेंट की बटालियन के साथ जाना था। जिसके बारें में वो काफी पहले अवगत करा चुके थे। ऐसे में दो माह बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले धोनी संन्यास लेते है कि नहीं इस बात पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।