ईद - उल - फितर के मौके पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के कोच रवि शास्त्री को ख़ास गिफ्ट भेजा है। शमी ने इस गिफ्ट में ख़ास तौर पर बनी हुई मटन बिरयानी और खीर रवि शास्त्री को भेजी है।
शमी ने दोनों लजीज डिश को पैक करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डाली और अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, "रवि भाई, मैंने आपके सेवई, खीर और मटन बिरयानी को पैक कर कोरियर से भेज दिया है कुछ ही देर में आप तक पहुँच जाएगी। फोटो में देख लें।"
मोहम्मद शमी का इस तरह बिरयानी के प्रति प्यार दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं इससे पहले शमी ने अपने सभी फैंस को ईद की शुभकामनाएं भी दी थी। जिसके अंतर्गत उन्होंने ट्वीटर पर ही तस्वीर डालते हुए लिखा था कि ईद मुबारक! अल्लाह आपके सभी सपने पूरे करें।
वहीं हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भरत ने बताया लॉकडाउन के चलते शमी अक्सर अपनी ट्रेनिंग के वीडियो मुझे भेजते हैं और मैं उन्हें सलाह भी देता हूँ। शमी के बारे में गेंदबाजी कोच भरत ने कहा, "कई खिलाड़ी लॉकडाउन में अपने अपार्टमेंट में ही फंसे हुए हैं। जगह की कमी के कारण ठीक से फिजिकल वर्कआउट पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। शमी लकी क्रिकेटर हैं, जिनके पास प्रैक्टिस के लिए जगह और सुविधा दोनों है। वे लॉकडाउन से पहले अपने गांव चले गए थे। जहां वे अपने फार्म हाउस के खाली मैदान में प्रैक्टिस करते हैं। साथ ही स्विमिंग भी करते हैं।“
अरुण ने कह, "शमी उनके पास इन सबकी वीडियो भेजते हैं। उन्होंने शमी से हमेशा यही कहा है कि, आप इसी तरह प्रैक्टिस करते रहो। आपका करियर 2-3 साल बढ़ जाएगा।"
ये भी पढ़े : मोहम्मद कैफ ने बताया, शायद धोनी को नजरअंदाज करने से खत्म हो गया उनका करियर
बता दें कि कोरोनावायरस ने पूरे खेल जगत को रोक दिया है। वहीं भारत में 1 लाख से उपर बढ़ते कोरोना वायरस केस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 को बीसीसीआई ने पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। जिसके बाद भी स्थिति ना सुधरने के कारण अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में बीसीसीआई अब सितंबर माह से नवंबर माह के बीच आईपीएल को शुरू करने पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़े ; टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी ठोंका अपना दावा