पूर्व कप्तान और अब टीम इंडिया के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने एक ऐसा बयान दे डाला है कि धोनी और कोहली के फ़ैंस सकते में आ गए हैं। शास्त्री ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तुलना कर दी है जिससे विवाद हो सकता है। शास्त्री ने कहा है कि धोनी महानतम कप्तान हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि बतौर कप्तान विराट कोहली उनकी उपलब्धियों की बराबरी कर सकते हैं क्योंकि कोहली में मौजूदा पीढ़ी का महानतम कप्तान बनने की क्षमता है लेकिन उन्हें इसके लिए किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से कड़ा मुक़ाबला करना पड़ सकता है।
ग़ौरतलब है कि रवि शास्त्री हाल ही में टीम इंडिया के नये कोच बने हैं और उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है जो श्रीलंका के ख़िलाफ़ था और जो मैच इंडिया जीत गई थी। श्रीलंका की टीम इस वक्त बहुत कमज़ोर है और ये भी हो सकता है कि श्रीलंका दौरे पर बारत बाकी दो टेस्ट मैच भी जीत लेकिन शास्त्री ने भले ही धोनी और विराट की तुलना की बात सामान्य तौर पर कह दी हो लेकिन इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के फैंस के बीच तो अब इस बात को जंग होना लाज़मी है। कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा अभी नहीं हुई है क्योंकि अगर कोहली को अपनी कप्तानी का लोहा मनवाना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में भी टेस्ट सिरीज़ में जीत दर्ज़ करनी होगी। तो ऐसे में इन दो दिग्गज खिलाड़ियों में से बेहतर कप्तान कौन है अब इस बात को लेकर भी फैंस के बीच जंग शुरू हो गई है।
धोनी की ऐसी बनी थी धाक
धोनी दुनिया के अकेले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आइसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की है। धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 का वर्ल्ड टी-20 जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने 2011 में दूसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और तब भी टीम इंडिया की कमान धोनी के हाथों में ही थी। 2013 में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी, तब भी इस टीम की अगुवाई माही ही कर रहे थे। इतना ही नहीं धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया टेस्ट में पहली बार नंबर वन बनी थी।
कोहली भी नहीं हैं पीछे
विराट कोहली ने भी अपनी कप्तानी का आगाज़ जबरदस्त किया है। अगर उन कप्तानों की बात करें जिन्होंने 20 या उससे ज़्यादा टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है तो कोहली का जीत प्रतिशत सबसे ज़्यादा है। विराट ने 27 टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमे से 17 मैचों में भारत ने जीत दर्ज़ की और उनका जीत प्रतिशत 62.96 फीसदी है। वहीं धौनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और वो 27 मैचों में भारत को जीत दिला सके और उनका जीत प्रतिशत 45 फीसदी रहा। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली है जिन्होंने 49 टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और 21 टेस्ट में जीत हासिल की और उनका जीत प्रतिशत 42.85 फीसदी रहा। वहीं कोहली को अभी वनडे की कमान संभाले हुए भी ज़्यादा समय नहीं हुआ है और वो टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक ले गए थे।