आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत की हार के बावजूद दोबारा कोच चुने जाने वाले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी के लिए फिर एक बार हल ढूँढ़ निकाला है। पिछले कई अर्से से भारत की वनडे टीम में नंबर चार पर कोई भी बल्लेबाज फिट ना बैठने के कारण अब शास्त्री ने युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को इसका उत्तराधिकारी बताया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, "वनडे टीम में अब श्रेयस अय्यर नंबर चार खेलने को तैयार हैं। इनके अलावा भी अन्य युवा बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा।"
गौरतलब है कि विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रेयस अय्यर का टीम में चयन हुआ था। जहां पर उन्होंने दोनों मैचों में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी 71 और 65 रन की समझदारी भरी पारी से सभी का दिल जीत लिया था। जिसके चलते अब टीम मैनेजमेंट समेत खुद कोच ने भी नंबर चार के लिए उन पर भरोसा जताने का दावा किया है।
बता दें कि आईसीसी विश्व कप की शुरुआत से पहले अनुभवी अम्बाती रायुडू पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली ने नंबर चार के लिए भरोसा जताया था। मगर खराब फॉर्म के कारण उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली। ऐसे उनकी जगह 3D खिलाड़ी कहे जाने वाले विजय शंकर और ऋषभ पंत को इस नंबर पर मौके दिए गए लेकिन उन दोनों ने ख़ासा प्रभावित नहीं किया। इसके आलते टीम मैनेजमेंट ने नंबर चार के लिए अब श्रेयस अय्यर के उपर खुला दांव फेंका है।
इसके बाद जब शास्त्री से टीम इंडिया की सबसे निराशाजनक बात के बारें में पुचा गया तो उन्होंने कहा, "विश्व कप सेमीफाइनल हमारे लिए सबसे निराशाजनक क्षण था। 30 मिनट के खराब खेल ने हमसे सब कुछ चीन लिया जबकि शुरुआत में हम खेल में बने हुए थे।"