नयी दिल्ली: शनिवार को टीम इंडिया ने टी-20 सिरीज़ जीतकर साउथ अफ़्रीका का दौरा समाप्त किया. वनडे सिरीज़ 5-1 से जीतने के बाद इंडिया ने टी-20 सिरीज़ भी 2-1 से जीत ली. साउथ अफ़्रीका की ये पहली टीम है जो सीमित ओवरों की दोनों सिरीज़ हारी है. टीम इंडिया हालंकि टेस्ट सिरीज़ 2-1 से हार गई थी लेकिन इसमें भी उसने मेज़ाबन को ज़बरदस्त टक्कर दी थी.
टीम इंडिया के पहले कोई भी टीम साउथ अफ़्रीका को उसके घर में सीमित ओवरों की सिरीज़ में नहीं हरा पाई थी. साउथ अफ़्रीका टी-20 सिरीज़ में तो पहले भी हारी है लेकिन लेकिन वनडे में उसने हार की भरपाई कर दी थी. 2016/17 में श्रीलंका ने T-20 सिरीज़ 2-1 से जीती थी लेकिन 5-0 से वनडे सिरीज़ हार गई थी. इसी तरह 2014/15 में वेस्ट इंडीज़ ने T20 सिरीज़ तो 2-1 से जीती लेकिन वनेड सिरीज़ 4-1 से हार गई. 2012/13 में पाकिस्तान ने 1-0 से टी-20 सिरीज़ पर कब्ज़ा किया लेकिन 3-2 से उसे वनडे में शिकस्त मिली. इंडिया ने 2006/07 में टी-20 सिरीज़ जीती लेकिन वनडे सिरीज़ में उसका 4-0 से सूपड़ा साफ़ हो गया. 2005/06 में न्यूज़ीलैंड ने एकमात्र टी-20 मैच जीता था लेकिन वनडे में उसे मेज़बान ने 4-0 से पटख़नी दी थी.
तो इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 2017/18 में टीम इंडिया ने साउथ अफ़्रीका में वो कर दिखाया है जो और कोई टीम नहीं कर सकी है.