Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया सबसे बेहतरीन वनडे टीम बशर्ते विदेशी मैदानों पर भी दिखाए दम: विराट कोहली

टीम इंडिया सबसे बेहतरीन वनडे टीम बशर्ते विदेशी मैदानों पर भी दिखाए दम: विराट कोहली

बंगलुरु में टीम इंडिया की जीत की लय टूट गई. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में भारत को हराकर उसका जीत का क्रम तोड़ दिया लेकिन विराट कोहली का मानना है कि यदि भारत घरेलू सफलता को विदेशी मैदानों पर भी दोहरा सके तो ये मौजूदा टीम सबसे बेहतरीन वनडे टीम बन जाएगी

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 29, 2017 18:52 IST
virat kohli
virat kohli

बंगलुरु में टीम इंडिया की जीत की लय टूट गई. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में भारत को हराकर उसका जीत का सिलसिला तोड़ दिया लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि अगर भारतीय टीम घरेलू सफलता को विदेशी मैदानों पर भी दोहरा सके तो ये मौजूदा टीम सबसे बेहतरीन वनडे टीम में से एक बन जाएगी. 

ग़ौरतलब है कि कोहली का यह बयान सुनील गावस्कर की हाल ही की इस टिप्पणी पर आया है कि मौजूदा टीम इंडिया देश की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम बन सकती है. कोहली ने कहा, ‘‘यह अच्छी तारीफ है. निश्चित रूप से उनसे (गावस्कर) यह टिप्पणी मिलने से अच्छा महसूस होता है क्योंकि पिछले कुछ साल में वह कई भारतीय टीमों को देख चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह यात्रा काफी लंबी है क्योंकि यह टीम काफी युवा है.

कोहली ने कहा, हम इस समय घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं. अगर हम इसी फॉर्म को विदेशी सरजमीं पर भी दोहरा सकें तो हम आराम से बैठकर खुश हो सकते हैं कि हमने जो अभी तक किया वो अच्छा रहा.’’ 

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने भारत की नौ मैचों की जीत की लय को तोड़ दिया. भारतीय टीम अब पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है जिसका पांचवां और अंतिम वनडे रविवार को नागपुर में खेला जाएगा.

नवंबर 2003 के बाद आठ वनडे में यह भारत की बेंगलुरु में पहली हार भी थी. पिछली हार भी उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से ही मिली थी. कोहली ने कहा, ‘‘यह सब इन प्रक्रियाओं को दोबारा दोहराने तथा इसी चीज को बार-बार करने की कोशिश करना है ताकि निरंतर होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.

कोहली ने टीम प्रबंधन के रिजर्व खिलाड़ियों को आजमाने के फैसले का बचाव किया. भारत ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी की जगह उमेश यादव और मोहम्मद शमी को उतारा. लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं मिला और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 335 रन का लक्ष्य दिया.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम सीरीज जीत चुके हैं और आपको कहीं न कहीं खिलाड़ियों को आजमाना होता है. आपको अपनी बेंच स्ट्रेंथ भी आजमानी होती है और आपको उन्हें मैच देने होते हैं. मुझे लगता है कि उमेश ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, शमी भी अच्छे रहे. उमेश ने चार विकेट भी झटके.

कोहली ने कहा कि, ‘‘मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो बैठकर सोचे कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. आपको कोशिश करनी होती है, कुछ और आजमाना होता है, अगर यह कारगर नहीं होता तो आपको दूसरी योजना बनानी होती है और आपको फिर से इसे इस्तेमाल करना होता है. मैं ऐसा ही सोचता हूं और पूरी टीम भी ऐसा ही सोचती है.’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement