नयी दिल्ली: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और चयनकर्ताओं के पूर्व संयोजक ततेंडा तायबू अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के छह साल बाद क्रिकेट में वापसी कर श्रीलंका की घरेलू क्रिकेट टीम बादुरालिया सीसी के लिए फर्स्ट क्लास मैचों में खेलेंगे।
इएसपीएनक्रिकइंफों की खबर के मुताबित तायबू ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह अपने बेटे ततेंडा जूनियर के लिए मैदान पर वापसी कर रहे हैं। टेस्ट में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले तायबू ने अपने 11 साल के करियर में 28 टेस्ट और 150 वनडे खेले हैं। उन्होंने 2012 में 29 साल की उम्र में चर्च में काम पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
तायबू ने कहा,‘‘ मेरा बेटा ततेंडा जूनियर हमेशा मुझ से पूछता है कि मैं कैसा क्रिकेट खेलता हूं, अब वह इस खेल में दिलचस्पी ले रहा है। जब मैं खेलता था तब वह बहुत छोटा था और उसे मेरा खेल देखना का मौका नहीं मिला। मैं पूरी तरह से फिट हू औ मुझे लगता है कि मैं अब भी सबसे फिट क्रिकेटरों में से हूं। मुझे लगा कि उसे (ततेंडा जूनियर) दिखाऊं कि मैं कैसा खेलता हूं।’’