Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-20 विश्व कप से बाहर हुए बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल, बताया यह कारण

टी-20 विश्व कप से बाहर हुए बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल, बताया यह कारण

तमीम ने एक वीडियो मैसेज के जरिए यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया है की वह अभी इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हुए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 01, 2021 14:17 IST
Tamim Iqbal, T20 World Cup 2021, Bangaldesh - India TV Hindi
Image Source : GETTY Tamim Iqbal

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल अगले महीने 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। तमीम ने एक वीडियो मैसेज के जरिए यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया है की वह अभी इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हुए हैं।

दरअसल तमीम लंबे समय से बांग्लादेश की टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। उन्हें अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng, 4th Test Preview : हैडिंग्ले की हार को भुलाकर कप्तान कोहली प्लेइंग XI में कर सकते हैं फेरबदल

चोट के कारण तमीम जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं हैं

इस वीडियो मैसेज में तमीम ने कहा, ''मैं बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन और मुख्य चयनकर्ता मिनाहजुल अबेदिन से इस बारे में बात की और मैंने उन्हें बताया की मुझे नहीं लगता है टी-20 विश्व कप में मुझे नहीं खेलना चाहिए। मैं इसके लिए उपलब्ध नहीं हूं।''

यह भी पढ़ें- US Open 2021: दूसरे दौर में पहुंची एश्ले बार्टी, जीत के लिए करना पड़ा संघर्ष

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है की टीम के लिए गेम प्लान महत्वपूर्ण होता है लेकिन मैं लंबे समय से इस फॉर्मेट में नहीं खेला हूं ऐसे में मैं अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हूं। मुझे लगता है की मेरे इस फैसले से मैनेजमेंट को दिक्कत नहीं है और वह मेरी परेशानी को समझेंगे।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement