Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैदान पर प्रतिभा काम आती है, वहां कोई गरीब अमीर नहीं होता : एनगिडी

मैदान पर प्रतिभा काम आती है, वहां कोई गरीब अमीर नहीं होता : एनगिडी

लुंगी एनगिडी जानते हैं कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता लेकिन उन्हें खुशी है कि क्रिकेट मैदान पर प्रतिभा और कौशल के सामने सामाजिक या वित्तीय असमानता कोई मायने नहीं रखती। 

Reported by: Bhasha
Published on: October 16, 2019 19:35 IST
Lungi ngidi- India TV Hindi
Image Source : GETTY Lungi ngidi

दिल्ली। लुंगी एनगिडी जानते हैं कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता लेकिन उन्हें खुशी है कि क्रिकेट मैदान पर प्रतिभा और कौशल के सामने सामाजिक या वित्तीय असमानता कोई मायने नहीं रखती। दक्षिण अफ्रीका के इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने गरीबी को करीब से देखा है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिये कभी आड़े नहीं आयी। 

एनगिडी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे बचपन से ही पता था कि मेरे माता पिता अन्य परिवारों की तरह अमीर नहीं है। मैंने उन पर कभी उन चीजों के लिये दबाव नहीं बनाया जो उनके सामर्थ्य से बाहर थी। शुरू में मुझे संघर्ष करना पड़ा लेकिन कई लोग थे जिन्होंने मेरी मदद की क्योंकि मेरे माता पिता किट्स और अन्य चीजें नहीं खरीद सकते थे। ’’

एनगिडी और कैगिसो रबाडा अश्वेत अफ्रीकी हैं जिनका जन्म रंगभेद की नीति समाप्त होने के बाद हुआ। हालांकि एनगिडी से उलट रबाडा का परिवार वित्तीय तौर पर मजबूत था। ये दोनों ही आयु वर्ग की क्रिकेट से एक दूसरे के साथी रहे हैं और अब राष्ट्रीय टीम में हैं। 

रबाडा खुद को स्टार खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर चुके हैं। एनगिडी ने कहा, ‘‘मैं और केजी (रबाडा) स्कूली क्रिकेट में साथ में खेले हैं। वहां से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ में खेलना शानदार है। हम एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं और इस रिश्ते से मैदान पर चीजें आसान हो जाती हैं। ’’

वित्तीय स्थिति कभी उनकी दोस्ती में आड़े नहीं आयी। एनगिडी ने कहा, ‘‘एक बार आप जब क्रिकेट मैदान पर उतर जाते हो तो सभी समान होते हैं। तब केवल आपकी प्रतिभा मायने रखती है। आपको बल्ला या गेंद कैसे पकड़ना है इसमें आपकी वित्तीय स्थिति की कोई भूमिका नहीं होती है। मेरे लिये क्रिकेट को चाहने की यह एक वजह रही।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement