Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20WC : 'शर्मनाक' हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई भारतीय टीम, टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर उठे सवाल

T20WC : 'शर्मनाक' हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई भारतीय टीम, टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर उठे सवाल

अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया सिर्फ 110 रन का ही स्कोर खड़ा पाई। इससे पहले टीम को अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों भी मुंह की खानी पड़ी थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : November 01, 2021 12:48 IST
T20WC, Indian cricket team, trolled on social media, India vs New Zealand, cricket, sports, Virat ko
Image Source : AP Indian cricket team 

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया सिर्फ 110 रन का ही स्कोर खड़ा पाई। इससे पहले टीम को अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों भी मुंह की खानी पड़ी थी।

इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया। वहीं दूसरी तरफ टीम की इस हार से फैंस भी निराशा हैं। इसके साथ-साथ वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट को लेकर की गई उसकी तैयारियों पर भी सवाल उठा रहे हैं।

टी-20 विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी हार के बाद फैंस आईपीएल को भी बैन करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 विश्व में ग्रुप-2 में शामिल है और इस ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में वह पांचवे स्थान पर मौजूद है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement