Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: 'मैन ऑफ द मैच' थीक्षना से शनाका को हैं काफी उम्मीदें, बताया सफलता का राज

T20 World Cup: 'मैन ऑफ द मैच' थीक्षना से शनाका को हैं काफी उम्मीदें, बताया सफलता का राज

श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' महीश थीक्षना की तारीफ की और कहा कि वह अबूझ स्पिनर अजंता मेंडिस के साथ अभ्यास करते है।

Reported by: Bhasha
Published : October 19, 2021 9:23 IST
T20 World Cup: Theekshana has lot more to offer, believes...
Image Source : TWITTER T20 World Cup: Theekshana has lot more to offer, believes SL skipper Shanaka

नामीबिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच को जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका कहा कि उनकी टीम शुरुआती चरण के तीनों मैचों को जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर करना चाहेगी। शनाका ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, "तीनों मैचों को जीतकर  निश्चित रूप से हम अच्छी स्थिति में रहेंगे। इससे मुख्य टूर्नामेंट में हमें परिस्थितियों के अनुकूल होने  में मदद मिलेगी।"

उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द मैच' महीश थीक्षना की तारीफ की और कहा कि वह अबूझ स्पिनर अजंता मेंडिस के साथ अभ्यास करते है। अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे महीश थीक्षना ने चार ओवर में 25 रन खर्च कर तीन विकेट लिये। कप्तान ने कहा, "थीक्षना का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह अजंता मेंडिस के साथ अभ्यास करता है और भविष्य में उससे काफी उम्मीदे हैं।"

थीक्षना ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं देश का प्रतिनिधित्व करने पर वास्तव में खुश हूं।"

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि मैं सिर्फ 21 साल का हूं। मेरी स्टॉक बॉल ऑफ स्पिन है। मैं अपने देश का और अधिक  प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं लेकिन मैं एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहा हूं।"

T20WC में सलामी बल्लेबाज राहुल-रोहित करेंगे, कोहली तीसरे स्थान पर करेंगे बैटिंग

नामीबिया के कप्तान कप्तान एरार्ड इरास्मस ने कहा कि मैच गंवाने के बाद भी उनकी टीम सकारात्मक चीजों के बारे में सोचेगी। उन्होंने कहा, "हमें सकारात्मकता लेनी होगी। हमें फिर से एकजुट होना होगा क्योंकि अभी दो बहुत महत्वपूर्ण मैचों में खेलना है। मुझे लगता है कि श्रीलंका के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है। हम सिर्फ 96 रन बना सके ऐसे में बल्लेबाजों को बेहतर योगदान देना होगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement