काइल कोएत्ज़ेर के नेतृत्व वाली स्कॉटलैंड का सामना आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में 5 नवंबर को भारत से होगा। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
स्कॉटलैंड का सुपर 12 तक का सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा हुआ था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना किया था। उन्होंने अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ मैच भी गंवाया है। अब वे अपने ग्रुप की मजबूत टीमों को हराने पर ध्यान देंगे। ग्रुप में मजबूत टीमें पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड का कहा जा सकता है।
स्कॉटलैंड के कप्तान कोएत्ज़ेर ने कहा है कि भारत के खिलाफ उनका आगामी मुकाबला उनकी टीम के लिए सबसे बड़े मुकाबलों में से एक होगा। वे अपने विरोधी टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान साझा करने के लिए उत्साहित हैं।
कोएत्ज़ेर ने कहा, "ये मुकाबला सबसे बड़ा होगा (टी-20 विश्व कप में)। टॉस के समय विराट कोहली के बगल में खड़े होना मेरे लिए ही नहीं बल्कि किसी के लिए भी काफी खास होगा। वो इस गेम के आइडल हैं, वो स्टाइल बल्लेबाज हैं जो खूब रन बनाते हैं।"
उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ मुलाकात के बारे में की और कहा कि वे केन से कई बार मिले हैं लेकिन कोहली से उन्होंने कभी बात नहीं की है।
कोएत्ज़ेर ने कहा, "मैं खुशकिस्मत था कि आज मैं लिफ्ट में उनसे (केन विलियमसन) मिला। पहले भी मौका मिला है उनसे मिलने और बात करने का। लेकिन विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मिलने का मौका मुझे नहीं मिला। हम कड़ा मुकाबला खेलना चाहते हैं, भारत को हराने की कोशिश करना चाहते हैं।"