आईसीसी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टी की है कि टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला किया जाएगा। ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन यूएई में होगा। टूर्नामेंट इससे पहले भारत में होने वाला था लेकिन देश में कोविड-19 में बढ़े हुए मामलों के चलते इसे यूएई और ओमान में किया जा रहा है।
इस इवेंट का आयोजन बीसीसीआई होगा। टी-20 विश्व कप 2021 चार वेन्यू में खेला जाएगा जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियन अबु धाबी, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का पहला राउंड (जिसमें आठ क्वॉलीफाइंग टीमें होंगी) ओमान और यूएई में होगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन 2016 के बाद पहली बार होने वाला है। पिछली बार टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को भारत में हरा कर विजेता बनी थी।
Tokyo Olympics में भाग लेंगी दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ऐश्ले बार्टी
टी-20 विश्व कप 2021 का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।