Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: राहुल का विकेट लेने के लिए शाहीन की गेंद अब तक की बेस्ट थी- हेडन

T20 World Cup: राहुल का विकेट लेने के लिए शाहीन की गेंद अब तक की बेस्ट थी- हेडन

हेडन ने शाहीन शाह अफरीदी की सराहना की और उनके लोकेश राहुल को आउट करके को अपने द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ विकेट में से एक करार दिया।

Reported by: Bhasha
Published on: November 10, 2021 18:13 IST
T20 World Cup: Shaheen Shah Afridi’s delivery to dismiss...- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup: Shaheen Shah Afridi’s delivery to dismiss KL Rahul one of the best I’ve ever seen - Matthew Hayden

पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन का मानना है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट की जीत ने मौजूदा विश्व कप में उनकी टीम के अच्छे प्रदर्शन की नींव रखी। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं गंवाने का कारण ट्रेनिंग और आध्यात्मिकता के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को बताया।

पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच जीतने और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम गुरुवार को यहां सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार बनाए गए हेडन ने बेहद दबाव के दौरान शानदार जज्बा और नियंत्रण दिखाने के लिए कप्तान बाबर आजम की तारीफ की।

हेडन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "इस अभियान का आकर्षण दुबई में भारत के खिलाफ खेला गया पहला मैच रहा, जहां हम कल रात खेलेंगे। इसकी तुलना सिर्फ एशेज सीरीज से ही हो सकती है। इतने बड़े मैच को खेलने को लेकर इन खिलाड़ियों का रवैया और आत्मविश्वास शानदार था।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उस मैच ने चार हफ्ते के ठोस काम, ट्रेनिंग को लेकर प्रतिबद्धता की नींव रखी। साथ ही इस्लाम के साथ दिल का रिश्ता है और किस तरह आध्यात्मिकता ने पाकिस्तान टीम के अंदर मार्गदर्शक और सभी को एकजुट करने में भूमिका निभाई।"

रणनीतिक रूप से हेडन को गुरुवार को अपने पूर्व साथी सलामी जोड़दार जस्टिन लैंगर से चुनौती मिलेगी जो ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच हैं। हेडन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट संस्कृति को लेकर उनकी समझ से पाकिस्तान को फायदा होगा।

उन्होंने कहा, "यह काफी असामान्य अहसास है। मैं दो दशक से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का योद्धा रहा, इसलिए इससे मुझे इन खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट संस्कृति की भी अच्छी समझ है।"

हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप खिताब काफी महत्वपूर्ण होगा जिसे सुरक्षा कारणों से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा, "हां, यह पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमारे पास यहां खिलाड़ियों की ऐसी टीम है जो प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं और सेमीफाइनल ही नहीं बल्कि, इंशाअल्लाह, हम इससे आगे जाएंगे, फाइनल में जगह बनाएंगे।"

हेडन ने बाबर की जमकर सराहना की और कहा कि उनका व्यक्तित्व भारत के विराट कोहली के बिलकुल विपरीत है जो खेल के समकालीन महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, "बाबर और उसका व्यक्तित्व ऐसा है कि आपको जो दिख रहा है वही मिलेगा। उसमें निरंतरता है। वह काफी स्थिर है। मैं तो यह कहूंगा कि उसका व्यक्तित्व विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से पूरी तरह विपरीत है जो काफी जुनूनी, खुद को जाहिर करने वाला और मैदान पर काफी जोशीला है।"

ENG vs NZ Toss 1st SemiFinal: टॉस के मामलें में किस्मत नहीं दे रही न्यूजीलैंड का साथ, इंग्लैंड का ऐसा रहा है प्रदर्शन

हेडन ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी सराहना की और उनके लोकेश राहुल को आउट करके को अपने द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ विकेट में से एक करार दिया। उन्होंने कहा, "उसकी गेंद विरोधियों को ध्वस्त कर सकती है जैसा कि हमने लोकेश राहुल को की गई उसकी गेंद पर देखा, मेरे द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ गेंदों में से एक।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement